न्यू यॉर्क सिटी : यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग मुकाबलों की चुनौतियों का सामना करते हुए सुमित नागल आज ऐसी ऊंचाई पर खडे़ हैं जहां से उनके ड्रीम डेब्यू की कहानी गढ़ी जाएगी. मंगलवार की सुबह सुमित एक ऐसे सपने को जीएंगे जिसकी कामना हर टेनिस खिलाड़ी करता है.
यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग राउंड से निकल कर सुमित, रोजर फेडरर के खिलाफ यूएस ओपन के पहले राउंड में अपना पदार्पण करेंगे. सुमित से पहले 4 भारतीय खिलाड़ी सोमदेव, यूकी भामरी, साकेथ और प्रजनेश ने किसी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन सुमित इस लिस्ट में सबसे खास हैं और उसका कारण है उनकी उम्र. सुमित सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?
कल सुमित यूएस के ऐश स्टेडियम में डेब्यू करेंगे. यहां सुमित के सामने सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर होंगे.
कैसे सुमित ने पाया रोजर फेडरर के खिलाफ डेब्यू करने का ये मौका?
नागल ने यूएस ओपन के अंतिम क्वॉलिफाइंग दौर में ब्राजील के जोआओ मेनेजेस के खिलाफ एक सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे 27 मिनट में 5-7 6-4 6-3 से जीत हासिल की थी.