ETV Bharat / sports

AUCKLAND CLASSIC: सेरेना और वोजनियाकी ने जीता पहला डबल्स मैच - सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने ऑकलैंड क्लासिक में जापान की नाओ हिबिनो और मिकोतो निनोमिया को 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की.

VICTORY
VICTORY
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 5:27 PM IST

ब्रिस्बेन: सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में पहले दौर के मैच में जीत दर्ज की.

सेरेना और वोजनियाकी ने जापान की नाओ हिबिनो और मिकोतो निनोमिया को 6-2, 6-4 से हराया. ये मैच ऐतिहासिक और मार्मिक था. इन दोनों ने मिलकर 24 ग्रैंडस्लैम और 102 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते हैं.

सेरेना ने इसके अलावा 23 युगल खिताब भी हासिल किए हैं जिसमें 13 ग्रैंडस्लैम भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिलकर तीन ओलंपिक खिताब भी जीते हैं.

सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी
सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी

ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार लोगों की मदद के लिए आगे आईं एशले बार्टी

सेरेना ने 2015 के बाद वीनस के अलावा किसी अन्य के साथ युगल नहीं खेला था और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में तो वे 2002 के बाद पहली बार वीनस को छोड़कर किसी अन्य खिलाड़ी के साथ युगल खेलने के लिए उतरी थी. वोजनियाकी ने भी पिछले तीन साल से युगल मैच नहीं खेला था.

लेकिन इन दोनों की दिली इच्छा थी कि वे युगल में जोड़ी बनाएं और सोमवार को उनकी ये तमन्ना पूरी हो गई.

ब्रिस्बेन: सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में पहले दौर के मैच में जीत दर्ज की.

सेरेना और वोजनियाकी ने जापान की नाओ हिबिनो और मिकोतो निनोमिया को 6-2, 6-4 से हराया. ये मैच ऐतिहासिक और मार्मिक था. इन दोनों ने मिलकर 24 ग्रैंडस्लैम और 102 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते हैं.

सेरेना ने इसके अलावा 23 युगल खिताब भी हासिल किए हैं जिसमें 13 ग्रैंडस्लैम भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिलकर तीन ओलंपिक खिताब भी जीते हैं.

सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी
सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी

ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के शिकार लोगों की मदद के लिए आगे आईं एशले बार्टी

सेरेना ने 2015 के बाद वीनस के अलावा किसी अन्य के साथ युगल नहीं खेला था और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में तो वे 2002 के बाद पहली बार वीनस को छोड़कर किसी अन्य खिलाड़ी के साथ युगल खेलने के लिए उतरी थी. वोजनियाकी ने भी पिछले तीन साल से युगल मैच नहीं खेला था.

लेकिन इन दोनों की दिली इच्छा थी कि वे युगल में जोड़ी बनाएं और सोमवार को उनकी ये तमन्ना पूरी हो गई.

Intro:Body:

AUCKLAND CLASSIC: सेरेना और वोजनियाकी ने जीता पहला डबल्स मैच





सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने ऑकलैंड क्लासिक में जापान की नाओ हिबिनो और मिकोतो निनोमिया को 6-2, 6-4 हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की.



ब्रिस्बेन: सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने आकलैंड में एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में पहले दौर के मैच में जीत दर्ज की.

सेरेना और वोजनियाकी ने जापान की नाओ हिबिनो और मिकोतो निनोमिया को 6-2, 6-4 से हराया. ये मैच ऐतिहासिक और मार्मिक था. इन दोनों ने मिलकर 24 ग्रैंडस्लैम और 102 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते हैं.

सेरेना ने इसके अलावा 23 युगल खिताब भी हासिल किए हैं जिसमें 13 ग्रैंडस्लैम भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिलकर तीन ओलंपिक खिताब भी जीते हैं.

सेरेना ने 2015 के बाद वीनस के अलावा किसी अन्य के साथ युगल नहीं खेला था और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में तो वे 2002 के बाद पहली बार वीनस को छोड़कर किसी अन्य खिलाड़ी के साथ युगल खेलने के लिए उतरी थी. वोजनियाकी ने भी पिछले तीन साल से युगल मैच नहीं खेला था.

लेकिन इन दोनों की दिली इच्छा थी कि वे युगल में जोड़ी बनाएं और सोमवार को उनकी ये तमन्ना पूरी हो गई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.