मेलबर्न : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने अपने एकल मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में जगह बनायी.
अभी तक किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे रामकुमार ने अर्जेंटीना फाकुंडो बगनिस को पुरुष एकल में एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 7-6(6) 7-5 से हराया.
महिला एकल में अंकिता ने हंगरी की रेकी लुका जानी को 67 मिनट में 6-2 6-2 से पराजित किया.
सुमित नागल को पहले ही वाइल्ड कार्ड से पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह दी गयी है.
बता दें कि विश्व के टॉप टेनिस खिलाड़ी आठ फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे.
वर्ल्ड नंबर-1, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल और 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिकी की सेरेना विलियम्स 29 जनवरी को प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एडिलेड में क्वारंटीन होंगे.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन का यह टूर्नामेंट साउथ ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड में खेली जाएगी. इसमें कुल आठ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में टॉप तीन खिलाड़ी होंगे. डॉमिनीक थिएम, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका भी इसमें भाग लेंगे.