मेड्रिड: वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सार्बिया के नोवाक जोकोविक ने मंगलवार को मेड्रिड ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. वहीं, महिलाओं में नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका भी दूसरे दौर की बाधा को पार करने में सफल रही हैं.
साथ ही पुरुषों में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और महिलाओं में रोमानिया की सिमोना हालेप भी तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं.
जोकोविक ने क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अमेरिका के टेलर फ्रीट्ज को 6-4, 6-2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. वावरिंका ने फ्रांस के पीएरे ह्यूग्स हेर्बट को 6-2, 6-3 से हराया.
हालांकि ओसाका को तीसरे दौर में जाने के लिए पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने तीन सेटों तक चले मुकाबले में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो को 7-6(5), 3-6, 6-0 से मात दी.
हालेप का मुकाबला अच्छी प्रतिद्वंद्वी ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा से था. कोंटा दो सेट तक चले मुकाबले में 5-7, 1-6 से मात खा बैठीं.