मेलबर्न: पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट का वाइल्ड कार्ड दिया गया.
शारापोवा 2019 में चोटों से परेशान रहने के बाद अपना करियर पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटी हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपन 2008 की विजेता शारापोवा विश्व रैंकिंग में 147वें पायदान पर खिसक गई हैं और इस हफ्ते उन्हें ब्रिसबेन इंटरनेशल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.
![मारिया शारापोवा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5638226_images-2.jpg)
हालांकि रूस की ये खिलाड़ी महिला टेनिस में अब भी बड़ा नाम है और एक बार फिर मेलबर्न पार्क में खेलती दिखेंगी क्योंकि टूर्नामेंट की वेबसाइट पर उन्हें वाइल्ड कार्ड देने की घोषणा की गई है.