ETV Bharat / sports

टेनिस: सबालेंका मैड्रिड ओपन के फाइनल में, बार्टी से होगी खिताबी जंग - सबालेंका

पांचवीं सीड बेलारूस की अरिना सबालेंका ने कहा, "मेरे ख्याल से क्ले कोर्ट में मेरे खेल में सुधार हुआ है. जाहिर है कि इससे मेरा मनोबल बढ़ेगा लेकिन अभी भी कुछ चीजें हैं जिस पर काम करने की जरूरत है. मैड्रिड में अपने स्तर को देखते हुए मैं काफी खुश हूं."

Madrid Open: Sabalenka sets up Barty title clash
Madrid Open: Sabalenka sets up Barty title clash
author img

By

Published : May 8, 2021, 2:58 PM IST

मैड्रिड: पांचवीं सीड बेलारूस की अरिना सबालेंका ने अनास्तासिया पावलिउचेंकोवा को 6-2, 6-3 से हराकर शुक्रवार को मैड्रिड ओपन के फाइनल में प्रवेश किया.

सबालेंका का फाइनल में सामना विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में पाउला बादोसा को 6-4, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.

सबालेंका ने कहा, "मेरे ख्याल से क्ले कोर्ट में मेरे खेल में सुधार हुआ है. जाहिर है कि इससे मेरा मनोबल बढ़ेगा लेकिन अभी भी कुछ चीजें हैं जिस पर काम करने की जरूरत है. मैड्रिड में अपने स्तर को देखते हुए मैं काफी खुश हूं."

सबालेंका को छह बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पावलिउचेंकोवा को हराने में घंटा भर लगा. इसके साथ ही उन्होंने 2021 के अपने जीत-हार के रिकॉर्ड में सुधार कर इसे 23-6 कर दिया है.

सबालेंका ने मैच में 21 विनर्स लगाए और 11 अनफोर्स्ड ऐरर की.

मैड्रिड: पांचवीं सीड बेलारूस की अरिना सबालेंका ने अनास्तासिया पावलिउचेंकोवा को 6-2, 6-3 से हराकर शुक्रवार को मैड्रिड ओपन के फाइनल में प्रवेश किया.

सबालेंका का फाइनल में सामना विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में पाउला बादोसा को 6-4, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.

सबालेंका ने कहा, "मेरे ख्याल से क्ले कोर्ट में मेरे खेल में सुधार हुआ है. जाहिर है कि इससे मेरा मनोबल बढ़ेगा लेकिन अभी भी कुछ चीजें हैं जिस पर काम करने की जरूरत है. मैड्रिड में अपने स्तर को देखते हुए मैं काफी खुश हूं."

सबालेंका को छह बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पावलिउचेंकोवा को हराने में घंटा भर लगा. इसके साथ ही उन्होंने 2021 के अपने जीत-हार के रिकॉर्ड में सुधार कर इसे 23-6 कर दिया है.

सबालेंका ने मैच में 21 विनर्स लगाए और 11 अनफोर्स्ड ऐरर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.