ह्यूस्टन: नंबर-1 सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने पांव में चोट के कारण 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक होने वाले यूएस मेंस क्ले कोर्ट चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खिलाड़ी को पिछले सप्ताह स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान चोट लगी थी.
गौरतलब है इस्नर ने 2008 से लेकर क्ले कोर्ट चैंपियनशिप के सभी संस्करणों में भाग लिया है. उन्होंने 2013 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
इस्नर ने कहा,"मेरे लिए इस साल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना बहुत निराशाजनक है. मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ हफ्तों में कोर्ट पर वापसी करने में सफल रहूंगा."
अब इस अमेरिकी खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने से उनके हमवतन खिलाड़ी स्टीव जॉनसन को पहली सीड दी जाएगी.
आपको बता दें कि 20 बार के गैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने मियामी ओपन के फाइनल में इस्नर को 6-1, 6-4 से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था.