पेरिस: पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन चैंपियन थीम ने पहले दौर में पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.
दो हफ्ते पहले फ्लशिंग मिडोज पर अपना पहला मेजर टूर्नामेंट जीतने वाले ऑस्ट्रिया के तीसरे वरीय थीम इस बार रोलां गैरो पर प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. वो पिछले दो फाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ हार चुके हैं.
थीम ने कड़कड़ाती ठंड के बीच क्रोएशिया के खिलाड़ी की सर्विस छह बार तोड़ी. वो अगले दौर में अमेरिका के क्वालीफायर जैक सॉक से भिड़ेंगे जिन्होंने रेली ओपेल्का को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया.
चौदहवें वरीय इटली के फाबियो फोगनीनी और 19वें वरीय फेलिक्स आगर एलियासिम को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. फोगनीनी को मिखाइल कुकुशकिन ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-0 से हराया जबकि फेलिक्स को जापान के योशिहितो निशिओका ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.
चेक गणराज्य की सातवीं वरीय पेत्रा क्वितोवा ने सीधे सेटों में ओसियेन डोडिन को हराया.
दो बार की विंबलडन चैंपियन और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी क्वितोवा ने रोलां गैरो पर पहले दौर के मुकाबले में 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की.
कोर्ट फिलिप चेटरियर की नई छत के नीचे खेले हुए इस मुकाबले में दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी डोडिन के खिलाफ हालांकि क्वितोवा की राह आसान नहीं रही विशेषकर दूसरे सेट में. डोडिन ने फोरहैंड बाहर मारकर अपनी सर्विस गंवाई. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थीं.
इस कोर्ट पर छत होने के कारण मुकाबला चलता रहा जबकि बाहरी कोर्टों पर बारिश के कारण मुकाबले देर से शुरू हुए.
पांचवीं वरीय नीदरलैंड की किकी बर्टेन्स ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए यूक्रेन की कटरीन जवात्स्का को 2-6, 6-2, 6-0 से हराया.
अन्य मुकाबलों में फ्रांस के पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट ने अमेरिका के माइकल ममोह को 6-3, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी. स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर वुकिक को 7-5, 6-4, 6-0 से जबकि फ्रांस के ह्यूगो गैस्टन ने अपने हमवतन मैक्सिम जेनवियर को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया.
महिला एकल में इटली की सारा एरानी ने प्यूर्टो रिको की मोनिका पुइग को 6-2, 6-1, इटली की जैस्मीन पौलिनी ने स्पेन की एलियोना बोलसोवा जोदोइनोव को 6-4, 6-3 जबकि अमेरिका की बर्नार्डा पेरा ने हमवतन सिसी बेलिस को 7-6, 6-1 से हराया.