ETV Bharat / sports

French Open: जोकोविच ने जीत के साथ किया आगाज, पहले दौर में यमेर को दी मात - Canada

फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्वीडन के मिखाइल यमेर को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 6-3 से हरा दिया.

विश्व के नंबर-1 नोवाक जोकोविच
विश्व के नंबर-1 नोवाक जोकोविच
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:55 PM IST

पेरिस: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में स्वीडन के मिखाइल यमेर को हरा दिया. अपना 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे जोकोविच ने यमेर को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 6-3 से मात दी.

दूसरे दौर में जोकोविच का सामना रिकार्डस बेरानकिस से होगा जिन्होंने बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया है.

जीत के बाद जोकोविच ने कहा, "यहां मेरा लक्ष्य खिताब के लिए लड़ना है."

विश्व के नंबर-1 नोवाक जोकोविच
विश्व के नंबर-1 नोवाक जोकोविच

वहीं इटली के माटेये बेरेटिनी ने कनाडा वासेक पोसपिसिल को 6-3, 6-1, 6-3 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया.

फ्रेंच ओपन के एक अन्य मुकाबले में इटली के पुरुष टेनिस खिलाड़ी लोरेंजो गुइस्टीनो ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गुइस्टीनो ने फ्रांस के कोरेंटीन माउटेट को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 0-6, 7-6 (7), 7-6 (3), 2-6, 18-16 से मात दी.

गुइस्टीनो ने ये मुकाबला छह घंटे और पांच मिनट में अपने नाम किया, जोकि टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला है. वर्ल्ड नंबर-157 गुइस्टीनो का ये पहला ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ का मैच था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है.

पेरिस: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में स्वीडन के मिखाइल यमेर को हरा दिया. अपना 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे जोकोविच ने यमेर को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 6-3 से मात दी.

दूसरे दौर में जोकोविच का सामना रिकार्डस बेरानकिस से होगा जिन्होंने बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया है.

जीत के बाद जोकोविच ने कहा, "यहां मेरा लक्ष्य खिताब के लिए लड़ना है."

विश्व के नंबर-1 नोवाक जोकोविच
विश्व के नंबर-1 नोवाक जोकोविच

वहीं इटली के माटेये बेरेटिनी ने कनाडा वासेक पोसपिसिल को 6-3, 6-1, 6-3 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया.

फ्रेंच ओपन के एक अन्य मुकाबले में इटली के पुरुष टेनिस खिलाड़ी लोरेंजो गुइस्टीनो ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गुइस्टीनो ने फ्रांस के कोरेंटीन माउटेट को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 0-6, 7-6 (7), 7-6 (3), 2-6, 18-16 से मात दी.

गुइस्टीनो ने ये मुकाबला छह घंटे और पांच मिनट में अपने नाम किया, जोकि टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला है. वर्ल्ड नंबर-157 गुइस्टीनो का ये पहला ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ का मैच था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.