सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई ओपन साल के चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स में से एक है जो जनवरी में खेला जाता है. विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न 1972 से इसकी मेजबानी करता आ रहा है. इस राज्य में हालांकि अभी दूसरा लॉकडाउन चल रहा है और वहां कोविड-19 के सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं जबकि एनएसडब्ल्यू में 800 मामले ही हैं.
एनएसडब्ल्यू के डिप्टी प्रीमियर जॉन बारिलारो ने 2जीबी रेडियो से बात करते हुए कहा, "विक्टोरिया में होने वाले कुछ टूर्नामेंट्स राष्ट्रीय स्तर के हैं जिनकी मेजबानी विक्टोरिया ने की है. ये आर्थिक स्थिति के लिए जरूरी है, जब खेल की बात आती है तो ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए काफी अहम है."
![2021 Australian Open](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8330644_austalia.jpeg)
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि हम विक्टोरिया के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे और ये सुनिश्चित करें कि ये सब कुछ आसानी से हो, ये टूर्नामेंट इस मुश्किल खड़ी में काफी अहम हैं."
मेलबर्न में ही ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग का फाइनल अक्टूबर में होना है. इसके अलावा 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होना है. 2020 में सिर्फ अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन ही इकलौता ग्रैंड स्लैम है जिसका आयोजन हो सका है.