लंदन: छह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और अपने जमाने के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए के विलय वाले प्रस्ताव का समर्थन किया है.
बेकर ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है और टेनिस आमतौर पर एक प्रगतिशील खेल है.
बेकर ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में पूरे विश्व को मिलकर एक साथ आना चाहिए.
बेकर ने कहा, "मार्च से किसी तरह का आधिकारिक टेनिस नहीं हो रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि सभी संचालन संस्थाओं के पास एक मंच पर आने का यह अच्छा मौका है."
स्विस स्टार फेडरर ने हाल में पुरुष टेनिस की संचालन संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए के आपस में विलय की मांग की थी.
मीडिया ने बेकर के हवाले से कहा, "रोजर फेडरर ने सभी संस्थाओं के एकीकरण का शानदार विचार देकर अच्छी शुरूआत की है. मुझे लगता है कि (राफेल) नडाल भी सहमत है. हर शीर्ष खिलाड़ी सहमत न हो, कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मुझे लगता है कि फेडरर, नडाल और (नोवाक) जोकोविच के बीच अच्छा तालमेल है."
उन्होंने कहा, "हमारे यहां बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है. आपको पता है कि पुरुष और महिला खिलाड़ी एकसमान कमाते हैं, जोकि सभी खेलों में नहीं होता है. हम समय के साथ प्रगतिशील रहे हैं. इसलिए (एटीपी और डब्ल्यूटीए को मिलाकर) एक संगठन अगला कदम होना चाहिए. यह बड़ा कदम होगा."
लॉकडाउन के दिनों में लंदन के अपने आवास में समय बिता रहे छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन बेकर को वर्तमान परिस्थितियों में यूएस ओपन को न्यूयॉर्क में आयोजित कराने के पक्ष में नहीं हैं.
उन्होंने कहा, "यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जो अभी आयोजित किया जा सकता है, लेकिन न्यूयार्क वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. मुझे नहीं लगता कि वहां टूर्नामेंट का आयोजन करना सही होगा."