ETV Bharat / sports

चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर 11 महीने का लगा प्रतिबंध - निकोलस जैरी

आईटीएफ ने बताया कि जैरी ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने अनजाने में ब्राजील में अपने डॉक्टर द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ले लिया था

Nicholas jerry
Nicholas jerry
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:05 PM IST

सेंटियागो: चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 11 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

24 वर्षीय जैरी को पिछले साल नवंबर में मेड्रिड में डेविस कप फाइनल के दौरान मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाली लिग्रेंडोल और एनाबॉलिक स्टेरॉयड स्टेनोजोल लेने का दोषी पाया गया था. इसके बाद जनवरी में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.

निकोलस जैरी
निकोलस जैरी

एक समाचार एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के हवाले से सोमवार को बताया कि जैरी ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने अनजाने में ब्राजील में अपने डॉक्टर द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ले लिया था.

जैरी नवंबर में फिर से टेनिस खेलने के योग्य हो जाएंगे क्योंकि उन पर लगा यह प्रतिबंध 16 दिसंबर से माना जाएगा.

जैरी ने कहा कि उन्होंने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है और इस फैसले के खिलाफ किसी भी तरह की अपील करने से इनकार किया है.

निकोलस जैरी
निकोलस जैरी

जैरी इस समय विश्व रैंकिंग में 89 नंबर के खिलाड़ी हैं. वह पिछले साल जुलाई में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 38वें नंबर पर पहुंचे थे.

सेंटियागो: चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 11 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

24 वर्षीय जैरी को पिछले साल नवंबर में मेड्रिड में डेविस कप फाइनल के दौरान मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाली लिग्रेंडोल और एनाबॉलिक स्टेरॉयड स्टेनोजोल लेने का दोषी पाया गया था. इसके बाद जनवरी में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.

निकोलस जैरी
निकोलस जैरी

एक समाचार एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के हवाले से सोमवार को बताया कि जैरी ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने अनजाने में ब्राजील में अपने डॉक्टर द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ले लिया था.

जैरी नवंबर में फिर से टेनिस खेलने के योग्य हो जाएंगे क्योंकि उन पर लगा यह प्रतिबंध 16 दिसंबर से माना जाएगा.

जैरी ने कहा कि उन्होंने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है और इस फैसले के खिलाफ किसी भी तरह की अपील करने से इनकार किया है.

निकोलस जैरी
निकोलस जैरी

जैरी इस समय विश्व रैंकिंग में 89 नंबर के खिलाड़ी हैं. वह पिछले साल जुलाई में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 38वें नंबर पर पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.