ETV Bharat / sports

'तुम हीरो हो', WBC ने ब्रिजर वॉकर को 'ऑनरेरी चैंपियन' घोषित किया - WBC champion

WBC ने ब्रिजर वॉकर को हीरो कह कर ऑनरेरी चैंपियन करार दिया. ब्रिजर ने अपनी बहन को कुत्तों के हमले से बचाया जिसमें ब्रिजर को खुद काफी चोटें आईं.

Bridger walker
Bridger walker
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 11:34 AM IST

न्यूयार्क: बहन को कुत्तों के हमले से बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले बहादूर ब्रिजर वॉकर को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ऑनरेरी चैंपियन घोषित किया है. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ब्रिजर आप हीरो हैं.

6 साल के ब्रिजर वॉकर ने अपने छोटी बहन को कुत्तों के हमले से बचाया जिसमें उनको खुद काफी चोट आ गई. ब्रिजर के चेहरे पर काफी चोटें आई हैं और उनको टाकें लगे हैं लेकिन उन्होंने अपनी बहन को सही सलामत बचा लिया.

  • We are honored to name 6-year-old, Bridger Walker, WBC Honorary Champion, for his brave actions that represent the best values ​​of humanity. Bridger, you're a hero 👏🔰 pic.twitter.com/L2FqL0K4vw

    — World Boxing Council (@WBCBoxing) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के व्योमिंग में रहने वाले ब्रिजर ने कुत्ते को देखा और फिर जानबूझकर वो अपनी बहन के सामने खड़े हो गए जिससे वो उनकी बहन को चोट न पहुंचा पांए. हालांकि वो खुद कुत्तों की चपेट में आ गए और उनके गाल पर काफी चोट के निशान आए हैं.

ब्रिजर द्वारा किया गया ये कारनामा जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने बिना कोई देर लगाए उनको ऑनरेरी चैंपियन घोषित कर डाला.

संगठन ने ट्वीट किया, "हम मानवता के सर्वोत्तम मूल्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने साहसी कार्यों के लिए, 6 वर्षीय, ब्रिजर वॉकर को डब्ल्यूबीसी ऑनरेरी चैंपियन का सम्मान देते हैं.

"ब्रिजर, तुम एक हीरो हो."

Bridger walker
ब्रिजर वॉकर

चोट लगने के कारण ब्रिजर के चेहरे पर 90 टांके आए हैं. एक मीडिया हाउस के अनुसार, घायल होने के बावजूद, ब्रिजर ने अपनी बहन को कुत्ते से छिपने में मदद भी की.

"अगर किसी को मरना था, तो मुझे लगा कि ये मुझे होना चाहिए," ब्रिजर की आंटी निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनका स्टेटमेंट शेयर किया.

न्यूयार्क: बहन को कुत्तों के हमले से बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले बहादूर ब्रिजर वॉकर को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ऑनरेरी चैंपियन घोषित किया है. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ब्रिजर आप हीरो हैं.

6 साल के ब्रिजर वॉकर ने अपने छोटी बहन को कुत्तों के हमले से बचाया जिसमें उनको खुद काफी चोट आ गई. ब्रिजर के चेहरे पर काफी चोटें आई हैं और उनको टाकें लगे हैं लेकिन उन्होंने अपनी बहन को सही सलामत बचा लिया.

  • We are honored to name 6-year-old, Bridger Walker, WBC Honorary Champion, for his brave actions that represent the best values ​​of humanity. Bridger, you're a hero 👏🔰 pic.twitter.com/L2FqL0K4vw

    — World Boxing Council (@WBCBoxing) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के व्योमिंग में रहने वाले ब्रिजर ने कुत्ते को देखा और फिर जानबूझकर वो अपनी बहन के सामने खड़े हो गए जिससे वो उनकी बहन को चोट न पहुंचा पांए. हालांकि वो खुद कुत्तों की चपेट में आ गए और उनके गाल पर काफी चोट के निशान आए हैं.

ब्रिजर द्वारा किया गया ये कारनामा जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने बिना कोई देर लगाए उनको ऑनरेरी चैंपियन घोषित कर डाला.

संगठन ने ट्वीट किया, "हम मानवता के सर्वोत्तम मूल्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने साहसी कार्यों के लिए, 6 वर्षीय, ब्रिजर वॉकर को डब्ल्यूबीसी ऑनरेरी चैंपियन का सम्मान देते हैं.

"ब्रिजर, तुम एक हीरो हो."

Bridger walker
ब्रिजर वॉकर

चोट लगने के कारण ब्रिजर के चेहरे पर 90 टांके आए हैं. एक मीडिया हाउस के अनुसार, घायल होने के बावजूद, ब्रिजर ने अपनी बहन को कुत्ते से छिपने में मदद भी की.

"अगर किसी को मरना था, तो मुझे लगा कि ये मुझे होना चाहिए," ब्रिजर की आंटी निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनका स्टेटमेंट शेयर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.