ETV Bharat / sports

युवा लिंथोई चानाम्बाम ने ऐतिहासिक जूडो गोल्ड मेडल जीता - Linthoi Chanambam

लिंथोई चानाम्बाम ने ब्राजील की बियांका रेस को पछाड़कर महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

World Cadet Judo Championship  Young Linthoi Chanambam wins gold medal  SAI  विश्व कैडेट जूडो चैम्पियनशिप  युवा लिंथोई चानाम्बाम ने गोल्ड मेडल जीता  भारतीय खेल प्राधिकरण
Linthoi Chanambam
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: भारत की लिंथोई चानाम्बाम (Linthoi Chanambam) ने बोस्निया-हर्जेगोविना के साराजेवो में विश्व कैडेट जूडो चैम्पियनशिप (World Cadet Judo Championship) में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता. चानाम्बाम टूर्नामेंट में किसी भी आयु वर्ग में पदक जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बन गईं. मणिपुर की 15 साल की खिलाड़ी ने ब्राजील की बियांका रेस (Bianca Reis) को पछाड़कर महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस युवा एथलीट की उपलब्धि की जानकारी दी. जुलाई में लिंथोई ने बैंकाक में एशियाई कैडेट एवं जूनियर जूडो चैम्पियनशिप 2022 में 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था. गोल्ड मेडल जीत के बाद लिंथोई चानाम्बाम ने कहा, मैं यह नहीं बता सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं लेकिन मुझे पता है कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं.

यह भी पढ़ें: सात्विक और चिराग ने विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता

नई दिल्ली: भारत की लिंथोई चानाम्बाम (Linthoi Chanambam) ने बोस्निया-हर्जेगोविना के साराजेवो में विश्व कैडेट जूडो चैम्पियनशिप (World Cadet Judo Championship) में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता. चानाम्बाम टूर्नामेंट में किसी भी आयु वर्ग में पदक जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बन गईं. मणिपुर की 15 साल की खिलाड़ी ने ब्राजील की बियांका रेस (Bianca Reis) को पछाड़कर महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस युवा एथलीट की उपलब्धि की जानकारी दी. जुलाई में लिंथोई ने बैंकाक में एशियाई कैडेट एवं जूनियर जूडो चैम्पियनशिप 2022 में 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था. गोल्ड मेडल जीत के बाद लिंथोई चानाम्बाम ने कहा, मैं यह नहीं बता सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं लेकिन मुझे पता है कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं.

यह भी पढ़ें: सात्विक और चिराग ने विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.