ETV Bharat / sports

wrestlers protest: खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कहा! - भारतीय कुश्ती महासंघ

WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (WFI President Brij Bhushan Singh) के खिलाफ भारतीय स्टार पहलवानों का आंदोलन जारी है. अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन और मानसिक शोषण के कई गंभीर आरोप के चलते पहलवानों ने खेल मंत्री से मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्टस का कहना है कि खेल मंत्रालय की ओर से बृज भूषण को इस्तीफे के लिए कहा गया है.

wrestlers protest
पहलवानों का विरोध
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 7:14 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (WFI President Brij Bhushan Singh) के खिलाफ भारतीय स्टार पहलवानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शन कर रहे कुछ पहलवानों ने खेल मंत्री से मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, भारत सरकार खेल मंत्रालय की ओर से बृज भूषण सिंह को 24 घंटे के भीतर इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. वहीं, अब पहलवानों के समर्थन में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी उतर आई है.

वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बबीता फोगाट, सत्यव्रत और अंशु मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि खेल मंत्री ने सभी पहलवानों को रात 10 बजे डिनर पर बुलाया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप संगीन हैं. उनकी जांच की जाएगी. खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब देने को कहा गया है. वहीं, हरियाणा की खाप पंचायत ने पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच की चेतावनी दी है.

उधर, धरना स्थल पर एबीवीपी ने पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दिया. एवीवीपी ने कहा है कि खिलाड़ी, देश का गौरव और मान होते हैं. इसलिए दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की उचित मांगों तथा समस्याओं पर सरकार को उच्चस्तरीय समिति का गठन कर इनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना चाहिए. एवीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा, 'ओलंपिक तथा कॉमनवेल्थ खेलों में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की समस्यायों तथा मांगों पर सरकार को शीघ्र निर्णय लेना होगा. दिल्ली में हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जो मुद्दे सामने आ रहे हैं, उन पर सरकार को जांच कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए तथा तथ्यों के आधार पर खिलाड़ियों के हित में कदम उठाए जाएं.'

इस मामले को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब बुधवार के दिन सुबह करीब 11 बजे साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, अंशु मलिक, बजरंग पूनिया और सत्यव्रत कादयान जैसे स्टार पहलवान जंतर मंतर पर एकाएक धरने पर बैठ गए और WFI अध्यक्ष पर मनमानी रवैया और यौन शोषण के साथ कई तरह के उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इन खिलाड़ियों को हर जगह से समर्थन मिल रहा है. गीता फोगाट, बबिता फोगाट के साथ अन्य लोगों ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर अपना समर्थन खिलाड़ियों को दिया है. साथ ही बुधवार देर शाम दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी विनेश फोगाट से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया. इसको लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन में पहलवानों को मिला गीता-बबीता का साथ, पढ़ें पूरा मामला

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (WFI President Brij Bhushan Singh) के खिलाफ भारतीय स्टार पहलवानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शन कर रहे कुछ पहलवानों ने खेल मंत्री से मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, भारत सरकार खेल मंत्रालय की ओर से बृज भूषण सिंह को 24 घंटे के भीतर इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. वहीं, अब पहलवानों के समर्थन में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी उतर आई है.

वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बबीता फोगाट, सत्यव्रत और अंशु मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि खेल मंत्री ने सभी पहलवानों को रात 10 बजे डिनर पर बुलाया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप संगीन हैं. उनकी जांच की जाएगी. खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब देने को कहा गया है. वहीं, हरियाणा की खाप पंचायत ने पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच की चेतावनी दी है.

उधर, धरना स्थल पर एबीवीपी ने पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दिया. एवीवीपी ने कहा है कि खिलाड़ी, देश का गौरव और मान होते हैं. इसलिए दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की उचित मांगों तथा समस्याओं पर सरकार को उच्चस्तरीय समिति का गठन कर इनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना चाहिए. एवीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा, 'ओलंपिक तथा कॉमनवेल्थ खेलों में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की समस्यायों तथा मांगों पर सरकार को शीघ्र निर्णय लेना होगा. दिल्ली में हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जो मुद्दे सामने आ रहे हैं, उन पर सरकार को जांच कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए तथा तथ्यों के आधार पर खिलाड़ियों के हित में कदम उठाए जाएं.'

इस मामले को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब बुधवार के दिन सुबह करीब 11 बजे साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, अंशु मलिक, बजरंग पूनिया और सत्यव्रत कादयान जैसे स्टार पहलवान जंतर मंतर पर एकाएक धरने पर बैठ गए और WFI अध्यक्ष पर मनमानी रवैया और यौन शोषण के साथ कई तरह के उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इन खिलाड़ियों को हर जगह से समर्थन मिल रहा है. गीता फोगाट, बबिता फोगाट के साथ अन्य लोगों ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर अपना समर्थन खिलाड़ियों को दिया है. साथ ही बुधवार देर शाम दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी विनेश फोगाट से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया. इसको लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन में पहलवानों को मिला गीता-बबीता का साथ, पढ़ें पूरा मामला

Last Updated : Jan 20, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.