चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगट ने बुधवार को हरियाणा के खेल विभाग के उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभी उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर राज्य के उपचुनावों में मैदान में उतरने की संभावना है.
उन्होंने इस्तीफे के बाद मीडिया से कहा, "मैं राज्य में बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव के अलावा बिहार के विधानसभा चुनाव अभियान में भी सक्रिय हिस्सा लेने जा रही हूं."
-
आज फिर डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग हरियाणा सरकार में नौकरी से इस्तीफा देकर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी के लिए काम करना चाहती हूं। इस्तीफा देने के बाद चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/89A8X5ODXU
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज फिर डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग हरियाणा सरकार में नौकरी से इस्तीफा देकर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी के लिए काम करना चाहती हूं। इस्तीफा देने के बाद चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/89A8X5ODXU
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 7, 2020आज फिर डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग हरियाणा सरकार में नौकरी से इस्तीफा देकर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी के लिए काम करना चाहती हूं। इस्तीफा देने के बाद चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/89A8X5ODXU
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 7, 2020
बबीता और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को 30 जुलाई को खेल विभाग में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था.
2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता बबिता 2019 के विधानसभा में दादरी से चुनाव हार गई थीं.
इससे पहले उन्होंने अपने पिता द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट के साथ भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद 13 अगस्त, 2019 को पुलिस उप-निरीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था.