सिटगेस: डी हरिका और आर वैशाली की जीत की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल ए के अपने पहले मैच में अजरबैजान से 2-2 से ड्रॉ खेला.
कोनेरू हंपी की गैरमौजूदगी में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले बोर्ड में गुनाय मामादजादा को हराया.
युवा स्टार आर प्रग्नानंदा की बहन युवा आर वैशाली ने चौथे बोर्ड में गुल्नार मामादोवा को हराकर भारत को एक और अंक दिलाया.
तानिया सचदेव और भक्ति कुलकणी को हालांकि अजरबेजान की अपनी विरोधियों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा.
तानिया को उल्विया फतालियेवा ने हराया जबकि भक्ति को तुर्कन मामेदजारोवा ने शिकस्त दी.
पूल ए के अन्य मैचों में रूस की मजबूत टीम ने स्पेन को 4-0 से हराया जबकि आर्मेनिया ने फ्रांस को 2.5-1.5 से शिकस्त दी.
भारत दूसरे दौर में स्पेन से भिड़ेगा.