ETV Bharat / sports

भारतीय मुक्केबाजी टीम World Championships के लिए बेलग्रेड रवाना

दीपक कुमार, शिव थापा और संजीत जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व चैंपियनिशप के लिए बुधवार को रवाना हो गई.

World Boxing Championships 2021  AIBA  World Boxing Championship  Boxing  Team India  BFI  भारतीय मुक्केबाजी टीम  विश्व चैंपियनशिप  बेलग्रेड
World Boxing Championships
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनिशप के लिए 13 सदस्यीय टीम भेजी है, जो टोक्यो ओलंपिक के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अधिक से अधिक पदक बटोरने का प्रयास करेगी. इन खिलाड़ियों में थापा को पहले भी विश्व चैंपियनशिप में खेलने का अनुभव है. उन्होंने साल 2015 में इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

मुक्केबाजों की सहायता के लिए 'हाई परफॉरमेंस' निदेशक सैंटियागो नीवा, मुख्य कोच नरेंदर राणा और सहायक कोच एल देवेंद्रो सिंह आदि भी टीम के साथ गए हैं. नीवा का यह भारतीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने लंबी अवधि तक उनकी सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा

टोक्यो ओलंपिक के बाद मुक्केबाज पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मुक्केबाजों को हालांकि तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है. उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद अभ्यास शिविर में केवल 10 दिन बिताए.

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले पांच मुक्केबाजों को टीम में जगह नहीं मिली, क्योंकि उन्होंने मामूली चोटों या अभ्यास की कमी के कारण राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था. इनमें अमित पंघाल (51 किग्रा) भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Novak Djokovic के AUS ओपन में खेलने को लेकर Suspense

विश्व चैंपियनशिप में 105 देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे, जिसमें स्वर्ण पदक विजेता को 100,000 डालर की इनामी राशि मिलेगी. रजत पदक विजेता को 50,000 डालर और कांस्य पदक विजेता को 25,000 डालर मिलेंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक कुमार (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), रोहित मोर (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) ), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा).

नई दिल्ली: भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनिशप के लिए 13 सदस्यीय टीम भेजी है, जो टोक्यो ओलंपिक के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अधिक से अधिक पदक बटोरने का प्रयास करेगी. इन खिलाड़ियों में थापा को पहले भी विश्व चैंपियनशिप में खेलने का अनुभव है. उन्होंने साल 2015 में इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

मुक्केबाजों की सहायता के लिए 'हाई परफॉरमेंस' निदेशक सैंटियागो नीवा, मुख्य कोच नरेंदर राणा और सहायक कोच एल देवेंद्रो सिंह आदि भी टीम के साथ गए हैं. नीवा का यह भारतीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने लंबी अवधि तक उनकी सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा

टोक्यो ओलंपिक के बाद मुक्केबाज पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मुक्केबाजों को हालांकि तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है. उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद अभ्यास शिविर में केवल 10 दिन बिताए.

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले पांच मुक्केबाजों को टीम में जगह नहीं मिली, क्योंकि उन्होंने मामूली चोटों या अभ्यास की कमी के कारण राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था. इनमें अमित पंघाल (51 किग्रा) भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Novak Djokovic के AUS ओपन में खेलने को लेकर Suspense

विश्व चैंपियनशिप में 105 देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे, जिसमें स्वर्ण पदक विजेता को 100,000 डालर की इनामी राशि मिलेगी. रजत पदक विजेता को 50,000 डालर और कांस्य पदक विजेता को 25,000 डालर मिलेंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक कुमार (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), रोहित मोर (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) ), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.