ETV Bharat / sports

World Athletics Championships: अन्नू रानी ने फाइनल में बनाई जगह - विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

अन्नू ने 59.60 मीटर तक भाला फेंकते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया. अन्नू जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं.

Annu Rani  World Athletics Championships  final  medals  javelin thrower  भारत  जैवेलिन थ्रोअर  अन्नू रानी  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप  भाला फेंक
World Athletics Championships
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: भारत को जैवेलिन थ्रोअर में एक और स्वर्ण पदक मिल सकता हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अन्नू रानी जगह बना ली हैं. 59.60 मीटर तक भाला फेंकते हुए अन्नू ने फाइनल में स्थान पक्का किया. अन्नू जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं. वह इससे पहले साल 2019 में दोहा में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था.

अपने इस प्रदर्शन से युवा जैवेलिन थ्रोअर थोड़ी नाखुश हैं. उनका कहना हैं कि ये उनका बेस्ट नहीं है, वो जैसा चाहती थीं वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी. अन्नू 2018 एशियाई खेलों में 53.93 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ छठे स्थान पर रहीं थीं और उन्होंने कहा कि करियर के इस मुश्किल लम्हें से बाहर निकलने के लिए उन्हें काउंसिलिंग और प्रेरणादायी वीडियो देखने की जरूरत पड़ी थी.

वहीं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शुक्रवार को पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप ए में भाग लेंगे. टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब जैकब वडलेजच और 2012 के लंदन ओलंपिक के स्वर्ण विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट उनके ग्रुप में होंगे. ग्रेनाडा के गत चैंपियन एंडरसन पीटर्स क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को होगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: स्टार शटलर लक्ष्य सेन फिर से बर्मिंघम में चमक बिखेरने को तैयार

नई दिल्ली: भारत को जैवेलिन थ्रोअर में एक और स्वर्ण पदक मिल सकता हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अन्नू रानी जगह बना ली हैं. 59.60 मीटर तक भाला फेंकते हुए अन्नू ने फाइनल में स्थान पक्का किया. अन्नू जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं. वह इससे पहले साल 2019 में दोहा में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था.

अपने इस प्रदर्शन से युवा जैवेलिन थ्रोअर थोड़ी नाखुश हैं. उनका कहना हैं कि ये उनका बेस्ट नहीं है, वो जैसा चाहती थीं वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी. अन्नू 2018 एशियाई खेलों में 53.93 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ छठे स्थान पर रहीं थीं और उन्होंने कहा कि करियर के इस मुश्किल लम्हें से बाहर निकलने के लिए उन्हें काउंसिलिंग और प्रेरणादायी वीडियो देखने की जरूरत पड़ी थी.

वहीं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शुक्रवार को पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड ग्रुप ए में भाग लेंगे. टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब जैकब वडलेजच और 2012 के लंदन ओलंपिक के स्वर्ण विजेता त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट उनके ग्रुप में होंगे. ग्रेनाडा के गत चैंपियन एंडरसन पीटर्स क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को होगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: स्टार शटलर लक्ष्य सेन फिर से बर्मिंघम में चमक बिखेरने को तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.