रांची : महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में आज यानि सोमवार तीन मैच खेले गए. पहला मैच कोरिया और मलेशिया, दूसरा मैच थाईलैंड और जापान और तीसरा मैच भारत और चीन के बीच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच में चीन को 2-1 से धूल चटा दी. ये इंडिया की महिला हॉकी टीम की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में लगातार तीसरी जीत है.
-
At the 🔝
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Indian Women's Hockey Team secures a dramatic win by 1 goal against China.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/ggYuT13LFH
">At the 🔝
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2023
The Indian Women's Hockey Team secures a dramatic win by 1 goal against China.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/ggYuT13LFHAt the 🔝
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2023
The Indian Women's Hockey Team secures a dramatic win by 1 goal against China.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/ggYuT13LFH
भारत ने चीन को 2-1 से दी मात
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 2-1 से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में कमाल का खेल दिखाया और चीन पर पहले क्वार्टर के अंत तक 2-0 से बढ़त बनाए रखी लेकिन दूसरे क्वार्टर में चीन ने भी पटलवार किया और 1 गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया. इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हो पाया और भारत ने मैच 2-1 से जीत लिया.
-
#WomenInBlue in charge! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇮🇳 2-0 🇨🇳
Catch the action live on Sony Sports 5 and Sony Liv app.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/eJoiWslF71
">#WomenInBlue in charge! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2023
🇮🇳 2-0 🇨🇳
Catch the action live on Sony Sports 5 and Sony Liv app.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/eJoiWslF71#WomenInBlue in charge! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2023
🇮🇳 2-0 🇨🇳
Catch the action live on Sony Sports 5 and Sony Liv app.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/eJoiWslF71
भारत के लिए इस मैच में पहले क्वार्टर में दीपिका ने गोल किया. उन्होंने मैच के15वें मिनट में चीन के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर दिया. दीपिका ने भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद सलीमा टेटे ने एक और गोल चीन पर मैच के 26वें मिनट में कर बढ़त को 2-0 कर दिया. चीन की ओर से इस मैच का एकमात्र गोल मैच के 41वें मिनट में Jiaqi Zhong ने किया और स्कोर 2-1 पर ला दिया.
इसके बाद मैच समाप्ति का भारत 2-1 से आगे था और उसने आसानी से मैच जीत लिया. महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम की ये लगातार तीसरी जीत है. भारत की टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है क्योंकि उसने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हौरान कर दिया है.
कोरिया-मलेशिया के बीच मैच हुआ ड्रॉ
कोरिया और मलेशिया के बीच आज का पहला मैच खेला गया मैच काफी शानदार रहा. इस मैच में दोनों टीमों ने अपना दमखम दिखया लेकिन वो मैच जीत नहीं पाए. इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर मैच समाप्त होने के बाद 1-1 रहा और ये मैच ड्रॉ हो गया. इस मैच में कोरिया के लिए सुयोयंग सिओ ने मैच के 35वें मिनट में गोल दागा और कोरिया को1-0 से आगे कर दिया लेकिन कोरिया अपनी लीड ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाई और मैच के आखिरी समय में मलेशिया की नूर अजहर ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच बराबरी पर छूट गया.
जापान ने थाईलैंड को दी 4-0 से मात
जापान और थाईलैंड के बीच आज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में जापान ने थाईलैंड को 4-0 से कारारी मात दी. जापान की टीम पूरे मैच में थाईलैंड पर हावी रही और एक के बाद एक चार गोल दाग दिए. जापान के लिए तोरियामा माई ने 29 वें मिनट में पहला गोल किया. इसके साथ जापान ने 1-0 से थाईलैंड पर बढ़त बना ली.
इसके बाद जापान के खिलाड़ी पूरी तरह से थाईलैंड पर हावी रहे. इसके बाद 34वें मिनट में Nagai Yuri और 35वें मिनट में Urata Kana ने बेहतरीन गोल करते हुए बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद थाईलैंड मैच में वापस नहीं आ पाई और 50वें मिनट में Fujibayashi Chiko ने चौथा गोल दाग मैच 4-0 से अपनी टीम को जीता दिया.