ETV Bharat / sports

Hockey WC: टोक्यो में इंग्लैंड ने कांस्य पदक से किया था महरूम, अब भारत बदले के लिए तैयार

भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मैच में भारतीय टीम की नजर टोक्यो ओलंपिक में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने पर भी होगी. विश्व कप के पहले भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग में पहली बार खेलते हुए तीसरे स्थान पर रही थी.

hockey World Cup  indian womens hockey team  england womens hockey team  महिला हॉकी टीम विश्व कप  पूल बी  इंग्लैंड  भारत
World Cup
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 3:11 PM IST

एम्सटेलवीन: उम्मीदों के साए में आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के पूल बी के अपने पहले मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा टोक्यो में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4-3 से हराकर ऐतिहासिक पदक जीतने से वंचित कर दिया था. विश्व कप के पहले भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, चूंकि वह एफआईएच प्रो लीग में पहली बार खेलते हुए तीसरे स्थान पर रही.

विश्व कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1974 में पहले ही सत्र में रहा. जब टीम चौथे स्थान पर रही थी. टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने के बाद हालांकि भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन का ग्राफ ऊंचा ही जा रहा है. मई में भारतीय टीम एफआईएच रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंची, जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा प्रो लीग में बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती दी.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से आगे रही. अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने कमान बखूबी संभाली है. चोट के कारण रानी रामपाल टोक्यो ओलंपिक के बाद से टीम से बाहर हैं. सविता खुद शानदार फॉर्म में हैं और उनका साथ देने के लिए युवा गोलकीपर बिछू देवी खारीबाम हैं. डिफेंस में उपकप्तान दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, उदिता और निक्की प्रधान होंगे जबकि मिडफील्ड की जिम्मेदारी सुशीला चानू, नेहा गोयल, नवजोत कौर, सोनिका, ज्योति, निशा, मोनिका पर होगी.

सलीमा टेटे भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और प्लेमेकर की भूमिका निभाएंगी. आक्रमण का जिम्मा वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर और शर्मिला देवी पर होगा. पुख्ता तैयारियों के बावजूद भारत को रानी रामपाल के अनुभव की कमी खलेगी. भारत साल 2018 विश्व कप में आठवें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार टीम की नजरें पोडियम पर खड़े रहने पर है. मौजूदा फॉर्म और नतीजों को देखते हुए यह असंभव भी नहीं लगता.

यह भी पढ़ें: टूर डी फ्रांस 2022: पहले चरण में बेल्जियम के लैम्पर्ट चमके

भारत की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन खिलाड़ियों की क्षमता से बखूबी वाकिफ हैं. उन्होंने कहा, अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल रहे और लगातार खेल सके तो कुछ भी संभव है. महिला हॉकी में इस समय कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. लेकिन सबसे जरूरी है प्रदर्शन में निरंतरता.

इंग्लैंड की टीम ने 2010 में रोसारियो में हुए विश्व कप में कांस्य पदक जीता था और सिडनी में 1990 में चौथे स्थान पर रही थी. विश्व रैंकिंग में वह अभी चौथे स्थान पर है. भारत को पांच जुलाई को चीन से और सात जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलना है.

एम्सटेलवीन: उम्मीदों के साए में आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के पूल बी के अपने पहले मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा टोक्यो में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4-3 से हराकर ऐतिहासिक पदक जीतने से वंचित कर दिया था. विश्व कप के पहले भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, चूंकि वह एफआईएच प्रो लीग में पहली बार खेलते हुए तीसरे स्थान पर रही.

विश्व कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1974 में पहले ही सत्र में रहा. जब टीम चौथे स्थान पर रही थी. टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने के बाद हालांकि भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन का ग्राफ ऊंचा ही जा रहा है. मई में भारतीय टीम एफआईएच रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंची, जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा प्रो लीग में बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती दी.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से आगे रही. अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने कमान बखूबी संभाली है. चोट के कारण रानी रामपाल टोक्यो ओलंपिक के बाद से टीम से बाहर हैं. सविता खुद शानदार फॉर्म में हैं और उनका साथ देने के लिए युवा गोलकीपर बिछू देवी खारीबाम हैं. डिफेंस में उपकप्तान दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, उदिता और निक्की प्रधान होंगे जबकि मिडफील्ड की जिम्मेदारी सुशीला चानू, नेहा गोयल, नवजोत कौर, सोनिका, ज्योति, निशा, मोनिका पर होगी.

सलीमा टेटे भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और प्लेमेकर की भूमिका निभाएंगी. आक्रमण का जिम्मा वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर और शर्मिला देवी पर होगा. पुख्ता तैयारियों के बावजूद भारत को रानी रामपाल के अनुभव की कमी खलेगी. भारत साल 2018 विश्व कप में आठवें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार टीम की नजरें पोडियम पर खड़े रहने पर है. मौजूदा फॉर्म और नतीजों को देखते हुए यह असंभव भी नहीं लगता.

यह भी पढ़ें: टूर डी फ्रांस 2022: पहले चरण में बेल्जियम के लैम्पर्ट चमके

भारत की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन खिलाड़ियों की क्षमता से बखूबी वाकिफ हैं. उन्होंने कहा, अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल रहे और लगातार खेल सके तो कुछ भी संभव है. महिला हॉकी में इस समय कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. लेकिन सबसे जरूरी है प्रदर्शन में निरंतरता.

इंग्लैंड की टीम ने 2010 में रोसारियो में हुए विश्व कप में कांस्य पदक जीता था और सिडनी में 1990 में चौथे स्थान पर रही थी. विश्व रैंकिंग में वह अभी चौथे स्थान पर है. भारत को पांच जुलाई को चीन से और सात जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.