विबंलडन: स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल ने शनिवार को विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. अब चौथे दौर में उनका सामना 21वें नबंबर के बोटिक वान डि जांड्शुल्प से होगा. दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने साल 2008 और 2010 में विबंलडन खिताब जीता है और अब तीसरी बार ये प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.
वहीं निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा रहा. इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा. किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था. वह 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे. पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की.
-
Stefanos Tsitsipas vs Nick Kyrgios: 𝙏𝙝𝙚 𝙃𝙖𝙣𝙙𝙨𝙝𝙖𝙠𝙚 𝘾𝙪𝙩#Wimbledon pic.twitter.com/ySHotqt9fI
— Wimbledon (@Wimbledon) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Stefanos Tsitsipas vs Nick Kyrgios: 𝙏𝙝𝙚 𝙃𝙖𝙣𝙙𝙨𝙝𝙖𝙠𝙚 𝘾𝙪𝙩#Wimbledon pic.twitter.com/ySHotqt9fI
— Wimbledon (@Wimbledon) July 2, 2022Stefanos Tsitsipas vs Nick Kyrgios: 𝙏𝙝𝙚 𝙃𝙖𝙣𝙙𝙨𝙝𝙖𝙠𝙚 𝘾𝙪𝙩#Wimbledon pic.twitter.com/ySHotqt9fI
— Wimbledon (@Wimbledon) July 2, 2022
सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा. वहीं जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी तमारा कोरपास्च कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक दिन पहले ही टेनिस स्टार राफेल नडाल के साथ सेल्फी ली थी और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: स्वियातेक को लगातार 37 जीत के बाद मिली शिकस्त