ETV Bharat / sports

WFI Controversy Update : ओवरसाइट कमेटी आज देगी रिपोर्ट, जानिए जांच में क्या सामने आया

WFI Controversy Update : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामले की जांच रिपोर्ट आज आएगी. संघ के अध्यक्ष पर पहलवान विनेश फोगाट ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

WFI Controversy Update Brij Bhushan Sharan Singh Case Update
WFI Controversy Update
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली : पहलवान विनेश फोगाट ने 18 जनवरी 2023 को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उप्पीड़न के आरोप लगाए थे. विनेश के साथ पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित हरियाणा के कई पहलवानों ने आरोपों की जांच की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना दिया था. विनेश फोगाट ने संघ के कोचों पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

इन आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ा और पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कईं दिनों तक पहलवान जंतर मंतर पर सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग करते रहे. खिलाड़ियों के विरोध को देखते हुए 21 जनवरी को भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ( आईओए ) ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया. आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने मैरीकॉम की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की कमेटी बनाई.

जांच कमेटी में मुक्केबाज मैरीकॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी अलकनंदा अशोक, आर्चर डोला बनर्जी, फ्री स्टाइल पहलवान योगेश्वर दत्त, भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और 2 वकील थे. खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी मामले की जांच के लिए ओवरसाइट कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अध्यक्ष भी एमसी मैरीकॉम हैं. मैरीकॉम के अलावा ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य अवार्डी तृप्ति मुरगुंडे, टॉपस सीईओ राजगोपालन और राधा श्रीमन कमेटी के सदस्य हैं.

बबीता फोगाट को भी कमेटी में शामिल किया था. मामले की जांच के लिए कमेटी को 8 मार्च तक का समय दिया गया था, जो पूरा हो चुका है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार कमेटी आज अपनी रिपोर्ट खेल मंत्रालय को देगी. सूत्रों के अनुसार भारतीय कुश्ती सघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट जांच कमेटी को कोई सबूत नहीं दे पाई हैं. वहीं, आरोप लगाने वाली पहलवान विनेश जांच सदस्य पर भी सवाल उठाती रही हैं.

इसे भी पढ़ें- WFI Controversy: सरकार की ओवरसाइट कमेटी पर विवाद, खिलाड़ियों से नहीं ली गई थी राय

नई दिल्ली : पहलवान विनेश फोगाट ने 18 जनवरी 2023 को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उप्पीड़न के आरोप लगाए थे. विनेश के साथ पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित हरियाणा के कई पहलवानों ने आरोपों की जांच की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना दिया था. विनेश फोगाट ने संघ के कोचों पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

इन आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ा और पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कईं दिनों तक पहलवान जंतर मंतर पर सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग करते रहे. खिलाड़ियों के विरोध को देखते हुए 21 जनवरी को भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ( आईओए ) ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया. आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने मैरीकॉम की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की कमेटी बनाई.

जांच कमेटी में मुक्केबाज मैरीकॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी अलकनंदा अशोक, आर्चर डोला बनर्जी, फ्री स्टाइल पहलवान योगेश्वर दत्त, भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और 2 वकील थे. खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी मामले की जांच के लिए ओवरसाइट कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अध्यक्ष भी एमसी मैरीकॉम हैं. मैरीकॉम के अलावा ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य अवार्डी तृप्ति मुरगुंडे, टॉपस सीईओ राजगोपालन और राधा श्रीमन कमेटी के सदस्य हैं.

बबीता फोगाट को भी कमेटी में शामिल किया था. मामले की जांच के लिए कमेटी को 8 मार्च तक का समय दिया गया था, जो पूरा हो चुका है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार कमेटी आज अपनी रिपोर्ट खेल मंत्रालय को देगी. सूत्रों के अनुसार भारतीय कुश्ती सघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट जांच कमेटी को कोई सबूत नहीं दे पाई हैं. वहीं, आरोप लगाने वाली पहलवान विनेश जांच सदस्य पर भी सवाल उठाती रही हैं.

इसे भी पढ़ें- WFI Controversy: सरकार की ओवरसाइट कमेटी पर विवाद, खिलाड़ियों से नहीं ली गई थी राय

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.