नई दिल्ली : डबल वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगट के अगले महीने बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना जतायी जा रही है. बुडापेस्ट इवेंट कुश्ती की वर्ष की चौथी और अंतिम रैंकिंग श्रृंखला है. ऐसे में कांस्य पदक विजेता विनेश फोगट के शामिल होने की संभावना बढ़ गयी है.
आपको बता दें कि डबल वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगट कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 38 दिनों तक चले विरोध के प्रमुख चेहरों में शामिल थीं. अब उनके अगले महीने बुडापेस्ट में होने वाली पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है. बुडापेस्ट इवेंट कुश्ती की वर्ष की चौथी और अंतिम रैंकिंग श्रृंखला है.
![Vinesh Phogat cleared for Budapest ranking series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/18808211_vinesh-phogat.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल को चलाने वाली एड हॉक कमेटी और सरकार के अधिकारियों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में उनके नाम को मंजूरी दी गई है.
विनेश ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और रियो खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. जिसको लेकर सरकार को बैकफुट जाते हुए खिलाड़ियों की बात माननी पड़ी थी.
आपको याद होगा कि तीन पहलवान जगरेब (फरवरी), एलेक्जेंड्रिया (फरवरी) और बिश्केक (जून) रैंकिंग सीरीज के साथ-साथ अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप से चूक गए थे. इसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के बारे में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
--आईएएनएस के इनपुट के साथ