ETV Bharat / sports

वैशाली रमेशबाबू ने रचा इतिहास, भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बनने का खिताब किया अपने नाम - आर प्रगनानंद

वैशाली रमेशबाबू ने इतिहास रचते हुए ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम कर लिया है. वो भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बनीं हैं. इसके अलावा वो ग्रैंडमास्टर बनने वाली दुनिया की पहली भाई-बहन की जोड़ी बन गईं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 5:51 PM IST

हैदराबाद: इंडिया की चेस प्लेयर आर वैशाली ने शुक्रवार को ग्रैंडमास्टर (जीएम) का खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया है. वो इस खिताब पर कब्जा जमाने वाली भारत की तीसरी महिला बन गईं. उन्होंने बेहतरीन शतरंज का प्रदर्शन करते हुए स्पेन में आईवी एल लोब्रेगेट ओपन में 2500 रेटिंग हासिल ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया है. वैशाली इस खिताब के साथ अपने भाई रमेशबाबू प्रागनानंदा के साथ गैंडमास्टर खिताब जीतने वाली दुनिया में पहली भाई-बहन की जोड़ी भी बन गईं हैं.

इस गेम के दूसरे राउंड वैशाली ने तुर्की के एफएम तामेर तारिक सेलबेस को 2238 रेटिंग से हराकर पीछे छोड़ दिया था. इस जीत के साथ वो भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं हैं. दिसंबर 2023 की FIDE रेटिंग सूची के अनुसार अब तक केवल 41 महिला चेस खिलाड़ियों के पास ग्रैंडमास्टर खिताब है. इनमें अब आर वैशाली का नाम भी दर्ज हो गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही वैशाली ने लगातार दो जीत दर्ज कीं थीं. इसके साथ ही वो जीएम कोनेरू हम्पी और जीएम द्रोणावल्ली हरिका के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल हो गईं हैं.

वैशाली और प्रगनानंद
वैशाली और प्रगनानंद

चेन्नई की रहने वाली वैशाली अपने परिवार में अकेली ग्रैंडमास्टर नहीं हैं उनके भाई आर.प्रगनानंद भी एक ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने अब तक के अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक्स्ट्राकॉन ओपन 2019, कतर मास्टर्स 2023 और फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2023 में अपना जलवा बिखेरा है. चौथे एल्लोब्रेगेट ओपन के दूसरे दौर में टैमर तारिक सेलेब्स पर उनकी हालिया जीत से उनकी ईएलओ रेटिंग 2501.5 हो गई. अब वो तीसरे दौर में आर्मेनिया नंबर 3, जीएम सैमवेल टेर-सहक्यान (एआरएम, 2618) से भिड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें : महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए इस दिन होगी निलामी, जानिए कितने प्लेयर लेंगे हिस्सा

ये खबर भी पढ़िए: टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है अंतिम टी20 मैच की प्लेइंग 11 में मौका, देखें इनके शानदार आंकड़े

हैदराबाद: इंडिया की चेस प्लेयर आर वैशाली ने शुक्रवार को ग्रैंडमास्टर (जीएम) का खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया है. वो इस खिताब पर कब्जा जमाने वाली भारत की तीसरी महिला बन गईं. उन्होंने बेहतरीन शतरंज का प्रदर्शन करते हुए स्पेन में आईवी एल लोब्रेगेट ओपन में 2500 रेटिंग हासिल ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया है. वैशाली इस खिताब के साथ अपने भाई रमेशबाबू प्रागनानंदा के साथ गैंडमास्टर खिताब जीतने वाली दुनिया में पहली भाई-बहन की जोड़ी भी बन गईं हैं.

इस गेम के दूसरे राउंड वैशाली ने तुर्की के एफएम तामेर तारिक सेलबेस को 2238 रेटिंग से हराकर पीछे छोड़ दिया था. इस जीत के साथ वो भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं हैं. दिसंबर 2023 की FIDE रेटिंग सूची के अनुसार अब तक केवल 41 महिला चेस खिलाड़ियों के पास ग्रैंडमास्टर खिताब है. इनमें अब आर वैशाली का नाम भी दर्ज हो गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही वैशाली ने लगातार दो जीत दर्ज कीं थीं. इसके साथ ही वो जीएम कोनेरू हम्पी और जीएम द्रोणावल्ली हरिका के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल हो गईं हैं.

वैशाली और प्रगनानंद
वैशाली और प्रगनानंद

चेन्नई की रहने वाली वैशाली अपने परिवार में अकेली ग्रैंडमास्टर नहीं हैं उनके भाई आर.प्रगनानंद भी एक ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने अब तक के अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक्स्ट्राकॉन ओपन 2019, कतर मास्टर्स 2023 और फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2023 में अपना जलवा बिखेरा है. चौथे एल्लोब्रेगेट ओपन के दूसरे दौर में टैमर तारिक सेलेब्स पर उनकी हालिया जीत से उनकी ईएलओ रेटिंग 2501.5 हो गई. अब वो तीसरे दौर में आर्मेनिया नंबर 3, जीएम सैमवेल टेर-सहक्यान (एआरएम, 2618) से भिड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें : महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए इस दिन होगी निलामी, जानिए कितने प्लेयर लेंगे हिस्सा

ये खबर भी पढ़िए: टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है अंतिम टी20 मैच की प्लेइंग 11 में मौका, देखें इनके शानदार आंकड़े

Last Updated : Dec 2, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.