ETV Bharat / sports

स्विस लेडीज ओपन चैलेंज गोल्फ में भारत की चुनौती हुई समाप्त - Tvesa Malik

मलिक ने पहले दौर में 71 स्कोर किया था लेकिन दूसरे दौर में उनका स्कोर 77 रहा. वहीं डागर पहले दौर के 80 के बाद दूसरे दौर में 87 पर रह गई.

Tvesa Malik, Diksha Dagar bow out of Swiss Open golf
Tvesa Malik, Diksha Dagar bow out of Swiss Open golf
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा और दीक्षा स्विटजरलैंड में कट में प्रवेश से चूक गई हैं.

वी पी बैंक स्विस लेडीज ओपन चैलेंज गोल्फ में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर कट में प्रवेश करने में नाकाम रहीं हैं.

Tvesa Malik, Diksha Dagar bow out of Swiss Open golf
त्वेसा मलिक

मलिक ने पहले दौर में 71 स्कोर किया था लेकिन दूसरे दौर में उनका स्कोर 77 रहा. वहीं डागर पहले दौर के 80 के बाद दूसरे दौर में 87 पर रह गई.

साना एन ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है जिसने 68 का स्कोर किया.

कुल 69 खिलाड़ियों ने फाइनल दौर में प्रवेश किया है जिसका भारत हिस्सा नहीं हो सका है.

वहीं दूसरी ओर भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा चार अंडर 67 ऐल्बाट्रस का स्कोर करके पुर्तगाल मास्टर्स 2020 के कट में प्रवेश करने में कामयाब रहे हैं.

उन्होंने दो दिन में कुल दो अंडर 140 का स्कोर किया और वो संयुक्त 40वें स्थान पर रहे हैं.

फ्रांस के जूलियन ग्वेरियर पांच शाट की बढ़त बनाये हुए हैं जिन्होंने पहले दौर में 62 और फिर 66 स्कोर किया.

नई दिल्ली: भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा और दीक्षा स्विटजरलैंड में कट में प्रवेश से चूक गई हैं.

वी पी बैंक स्विस लेडीज ओपन चैलेंज गोल्फ में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर कट में प्रवेश करने में नाकाम रहीं हैं.

Tvesa Malik, Diksha Dagar bow out of Swiss Open golf
त्वेसा मलिक

मलिक ने पहले दौर में 71 स्कोर किया था लेकिन दूसरे दौर में उनका स्कोर 77 रहा. वहीं डागर पहले दौर के 80 के बाद दूसरे दौर में 87 पर रह गई.

साना एन ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है जिसने 68 का स्कोर किया.

कुल 69 खिलाड़ियों ने फाइनल दौर में प्रवेश किया है जिसका भारत हिस्सा नहीं हो सका है.

वहीं दूसरी ओर भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा चार अंडर 67 ऐल्बाट्रस का स्कोर करके पुर्तगाल मास्टर्स 2020 के कट में प्रवेश करने में कामयाब रहे हैं.

उन्होंने दो दिन में कुल दो अंडर 140 का स्कोर किया और वो संयुक्त 40वें स्थान पर रहे हैं.

फ्रांस के जूलियन ग्वेरियर पांच शाट की बढ़त बनाये हुए हैं जिन्होंने पहले दौर में 62 और फिर 66 स्कोर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.