ETV Bharat / sports

TOP SEED OPEN: गॉफ ने सबालेंका को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह - Coco gauff enters quaterfibal

अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने टॉप सीड ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. गॉफ ने दूसरी सीड आर्यन सबालेंका को हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

coco gauff
coco gauff
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:57 PM IST

लेक्सिंगटन: युवा महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. गॉफ ने दूसरी सीड आर्यन सबालेंका को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गॉफ ने बुधवार को 2 घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में सबालेंका को 7-6(4), 2-6, 6-4 से मात दी है.

coco gauff
कोको गॉफ

गॉफ ने मैच के बाद कहा, "मैच में तीन घंटों तक अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना असंभव है. पूरे मैच के दौरान अपना स्तर ऊंचा रखना काफी कठिन था. लेकिन यही टेनिस है, जोकि विभिन्न परिस्थितियों में खेला रहा है और फिर से टूर की वापसी हो रही है."

coco gauff
कोको गॉफ और आर्यन सबालेंका के मैच की स्कोर लाइन

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब गॉफ का सामना ट्यूनिशिया की उभरती हुई खिलाड़ी ओनस जेबुर से होगा. जेबुर ने एक अन्य मुकाबले में क्वालीफायर ओल्गा गोर्वोत्सोवा को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया था.

इससे पहले वर्ल्ड नंबर - 11 आर्यना साबालेंका ने विजयी वापसी करते हुए टॉप सीड ओपन में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को मात दे दूसरे दौर में जगह बना ली थी. नंबर-2 सीड बेलारूस की इस खिलाड़ी ने ब्रेंगल को 6-1, 6-7(5), 6-2 से मात दी. सोमवार को खेला गया ये मैच तकरीबन ढाई घंटे चला था.

Aryan Sabalenka
आर्यन सबालेंका

डब्ल्यूटीए ने साबालेंका के हवाले से लिखा है, "ब्रेंगल काफी शानदार खेलीं. वो कोर्ट पर अच्छा मूव कर रही थीं. ये काफी मुश्किल था. मैं सिर्फ मैच में रहना चाहती थी, स्पष्ट सोचना चाहती थी और अंत तक लड़ना चाहती थी, जैसी मैं हमेशा करती हूं. मैं टेनिस की वापसी का इंतजार कर रही थी."

इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में विश्व नंबर-15 योहाना कोंटा दूसरे राउंड में नहीं जा सकीं. चेक गणराज्य की मारिया बाउज्कोवा ने उन्हें 6-4, 6-4 से हराया.

लेक्सिंगटन: युवा महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. गॉफ ने दूसरी सीड आर्यन सबालेंका को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गॉफ ने बुधवार को 2 घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में सबालेंका को 7-6(4), 2-6, 6-4 से मात दी है.

coco gauff
कोको गॉफ

गॉफ ने मैच के बाद कहा, "मैच में तीन घंटों तक अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलना असंभव है. पूरे मैच के दौरान अपना स्तर ऊंचा रखना काफी कठिन था. लेकिन यही टेनिस है, जोकि विभिन्न परिस्थितियों में खेला रहा है और फिर से टूर की वापसी हो रही है."

coco gauff
कोको गॉफ और आर्यन सबालेंका के मैच की स्कोर लाइन

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब गॉफ का सामना ट्यूनिशिया की उभरती हुई खिलाड़ी ओनस जेबुर से होगा. जेबुर ने एक अन्य मुकाबले में क्वालीफायर ओल्गा गोर्वोत्सोवा को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया था.

इससे पहले वर्ल्ड नंबर - 11 आर्यना साबालेंका ने विजयी वापसी करते हुए टॉप सीड ओपन में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को मात दे दूसरे दौर में जगह बना ली थी. नंबर-2 सीड बेलारूस की इस खिलाड़ी ने ब्रेंगल को 6-1, 6-7(5), 6-2 से मात दी. सोमवार को खेला गया ये मैच तकरीबन ढाई घंटे चला था.

Aryan Sabalenka
आर्यन सबालेंका

डब्ल्यूटीए ने साबालेंका के हवाले से लिखा है, "ब्रेंगल काफी शानदार खेलीं. वो कोर्ट पर अच्छा मूव कर रही थीं. ये काफी मुश्किल था. मैं सिर्फ मैच में रहना चाहती थी, स्पष्ट सोचना चाहती थी और अंत तक लड़ना चाहती थी, जैसी मैं हमेशा करती हूं. मैं टेनिस की वापसी का इंतजार कर रही थी."

इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में विश्व नंबर-15 योहाना कोंटा दूसरे राउंड में नहीं जा सकीं. चेक गणराज्य की मारिया बाउज्कोवा ने उन्हें 6-4, 6-4 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.