ETV Bharat / sports

टोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सुहास और तरूण जीते, पलक और पारूल की जोड़ी हारी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों सुहास यथिराज और तरूण ढिल्लों ने गुरुवार को टोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा के दूसरे दिन पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.

Tokyo Paralympics 2020  badminton  भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी  सुहास यथिराज  तरूण ढिल्लो  टोक्यो पैरालंपिक 2020  Sports News in Hindi  खेल समाचार  बैडमिंटन  Suhas Yathiraj  Tarun Dhillon
टोक्यो पैरालंपिक 2020
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 12:33 PM IST

टोक्यो: ग्रुप ए के एकतरफा मुकाबले में 38 साल के सुहास ने सिर्फ 19 मिनट में जर्मनी के येन निकलास पोट को 21-9 21-3 से हराया. ग्रुप बी में 27 साल के तरूण को भी अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और वह थाईलैंड के सिरीपोंग तेमारोम को सिर्फ 23 मिनट में 21-7 21-13 से हराने में सफल रहे.

अगले मुकाबले में सुहास का सामना इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो से होगा, जबकि तरूण को शुक्रवार को कोरिया के शिन क्युंग ह्वान से भिड़ना है. सुहास के एक टखने में समस्या है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा चौथा टेस्ट

दूसरी तरफ तरूण को आठ साल की उम्र में फुटबॉल खेलते हुए घुटने में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनके घुटने की मूवमेंट प्रभावित हुई. वह अभी दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन हैं.

उन्नीस साल की पलक को हालांकि एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा, जब उनकी और पारूल परमार की जोड़ी को एसएल3-एसयू5 वर्ग के ग्रुप बी के महिला युगल मुकाबले में चेंग हेफांग और मा हुईहुई की चीन की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 7-21 5-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बुधवार को गत विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 वर्ग ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में हमवतन भारतीय मनोज सरकार को 21-10 21-23 21-9 से हराया था.

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो ने दो गोल के साथ पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ा

पलक को हालांकि महिला एकल एसयू5 ग्रुप ए मुकाबले में जापान की अयाको सुजुकी के खिलाफ 4-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

मिश्रित युगल में भगत और पलक की जोड़ी को ग्रुप बी के अपने पहले मैच में लुकास माजुर और फॉस्टीन नोएल की फ्रांस की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 9-21 21-15 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था. यह जोड़ी एसएल3-एसयू5 वर्ग में चुनौती पेश कर रही है.

टोक्यो: ग्रुप ए के एकतरफा मुकाबले में 38 साल के सुहास ने सिर्फ 19 मिनट में जर्मनी के येन निकलास पोट को 21-9 21-3 से हराया. ग्रुप बी में 27 साल के तरूण को भी अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और वह थाईलैंड के सिरीपोंग तेमारोम को सिर्फ 23 मिनट में 21-7 21-13 से हराने में सफल रहे.

अगले मुकाबले में सुहास का सामना इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो से होगा, जबकि तरूण को शुक्रवार को कोरिया के शिन क्युंग ह्वान से भिड़ना है. सुहास के एक टखने में समस्या है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा चौथा टेस्ट

दूसरी तरफ तरूण को आठ साल की उम्र में फुटबॉल खेलते हुए घुटने में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनके घुटने की मूवमेंट प्रभावित हुई. वह अभी दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन हैं.

उन्नीस साल की पलक को हालांकि एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा, जब उनकी और पारूल परमार की जोड़ी को एसएल3-एसयू5 वर्ग के ग्रुप बी के महिला युगल मुकाबले में चेंग हेफांग और मा हुईहुई की चीन की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 7-21 5-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बुधवार को गत विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 वर्ग ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में हमवतन भारतीय मनोज सरकार को 21-10 21-23 21-9 से हराया था.

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो ने दो गोल के साथ पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ा

पलक को हालांकि महिला एकल एसयू5 ग्रुप ए मुकाबले में जापान की अयाको सुजुकी के खिलाफ 4-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

मिश्रित युगल में भगत और पलक की जोड़ी को ग्रुप बी के अपने पहले मैच में लुकास माजुर और फॉस्टीन नोएल की फ्रांस की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 9-21 21-15 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था. यह जोड़ी एसएल3-एसयू5 वर्ग में चुनौती पेश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.