योग्याकार्ता (इंडोनेशिया): भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में सिंगापुर को 3-0 से हराया जिससे वे इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के चैंपियन्स डिवीजन में बना रहेगा.
भारत सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हार गया था लेकिन सिंगापुर पर जीत से उसने टूर्नामेंट में शीर्ष छह में अपनी सुनिश्चित की. इससे भारत को 2021 में होने वाली अगली चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश मिल जाएगा.
इसके बाद एंथनी अमलराज ने चुआ जोश शाओ हान ने 7-1, 11-7, 15-13, 11-9 से पराजित किया. सोमवार को भारतीय महिलाएं मलेशिया को हराकर नौवें स्थान पर रही थी.