ETV Bharat / sports

टेबल टेनिस: भारतीय पुरूष टीम ने सिंगापुर को हराया - India in Tabel Tennis

आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने क्लासिफिकेशन मैच में सिंगापुर को 3-0 से हरा दिया. भारत सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हार गया था.

TabelTennis
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:01 AM IST

योग्याकार्ता (इंडोनेशिया): भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में सिंगापुर को 3-0 से हराया जिससे वे इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के चैंपियन्स डिवीजन में बना रहेगा.

भारत सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हार गया था लेकिन सिंगापुर पर जीत से उसने टूर्नामेंट में शीर्ष छह में अपनी सुनिश्चित की. इससे भारत को 2021 में होने वाली अगली चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश मिल जाएगा.

Tabel Tennis
आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत
भारत पांचवें स्थान के लिए होने वाले मैच में बुधवार को हांगकांग से भिड़ेगा. सिंगापुर पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शरत कमल ने कहा, 'यह भी एक उपलब्धि है.' सिंगापुर के खिलाफ जी साथियान ने पोह शाओ फेंग इथान को सीधे गेम में 11-5, 11-5, 13-11 से हराया. शरत को इसके बाद पैंग यियु इन कोएन को 7-11, 13-11, 9-11, 11-9, 11-3 से हराने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

इसके बाद एंथनी अमलराज ने चुआ जोश शाओ हान ने 7-1, 11-7, 15-13, 11-9 से पराजित किया. सोमवार को भारतीय महिलाएं मलेशिया को हराकर नौवें स्थान पर रही थी.

योग्याकार्ता (इंडोनेशिया): भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में सिंगापुर को 3-0 से हराया जिससे वे इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के चैंपियन्स डिवीजन में बना रहेगा.

भारत सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हार गया था लेकिन सिंगापुर पर जीत से उसने टूर्नामेंट में शीर्ष छह में अपनी सुनिश्चित की. इससे भारत को 2021 में होने वाली अगली चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश मिल जाएगा.

Tabel Tennis
आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत
भारत पांचवें स्थान के लिए होने वाले मैच में बुधवार को हांगकांग से भिड़ेगा. सिंगापुर पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शरत कमल ने कहा, 'यह भी एक उपलब्धि है.' सिंगापुर के खिलाफ जी साथियान ने पोह शाओ फेंग इथान को सीधे गेम में 11-5, 11-5, 13-11 से हराया. शरत को इसके बाद पैंग यियु इन कोएन को 7-11, 13-11, 9-11, 11-9, 11-3 से हराने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

इसके बाद एंथनी अमलराज ने चुआ जोश शाओ हान ने 7-1, 11-7, 15-13, 11-9 से पराजित किया. सोमवार को भारतीय महिलाएं मलेशिया को हराकर नौवें स्थान पर रही थी.

Intro:Body:



 



योग्याकार्ता (इंडोनेशिया): भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में सिंगापुर को 3-0 से हराया जिससे वे इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के चैंपियन्स डिवीजन में बना रहेगा.

भारत सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हार गया था लेकिन सिंगापुर पर जीत से उसने टूर्नामेंट में शीर्ष छह में अपनी सुनिश्चित की. इससे भारत को 2021 में होने वाली अगली चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश मिल जाएगा.

भारत पांचवें स्थान के लिए होने वाले मैच में बुधवार को हांगकांग से भिड़ेगा. सिंगापुर पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शरत कमल ने कहा, 'यह भी एक उपलब्धि है.' सिंगापुर के खिलाफ जी साथियान ने पोह शाओ फेंग इथान को सीधे गेम में 11-5, 11-5, 13-11 से हराया. शरत को इसके बाद पैंग यियु इन कोएन को 7-11, 13-11, 9-11, 11-9, 11-3 से हराने के लिए संघर्ष करना पड़ा.



इसके बाद एंथनी अमलराज ने चुआ जोश शाओ हान ने 7-1, 11-7, 15-13, 11-9 से पराजित किया. सोमवार को भारतीय महिलाएं मलेशिया को हराकर नौवें स्थान पर रही थी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.