ETV Bharat / sports

PM Modi Favourite Sports : 'मन की बात' में खिलाड़ी ने पीएम मोदी से पूछा उनका पसंदीदा खेल, पीएम ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 104वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के विजेता खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत की. एक एथलीट के सवाल पर पीएम मोदी ने अपना पसंदीदा खेल भी बताया.

PM Narendra Modi favorite sports
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंदीदा खेल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 5:50 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन में संपन्न 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' के विजेता खिलाड़ियों की सफलता को रेखांकित हुए रविवार को कहा कि हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे धरती से जुड़े हुए खेलों में भारत को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए.

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 104वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलकूद को लेकर देश के युवाओं और परिवारों में पहले जो धारणा थी वह अब बदली है और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता उन्हें प्रेरित कर रही है.

  • कुछ ही दिनों पहले चीन में world University Games हुए थे। इन खेलों में इस बार भारत की Best Ever Performance रही है। हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 Gold Medal थे।

    आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने World University Games हुए हैं, उनमें जीते… pic.twitter.com/NgRtBgn8I7

    — BJP (@BJP4India) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' में इस साल देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 11 स्‍वर्ण सहित 26 पदक जीतकर इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है. मोदी ने कहा कि 1959 से लेकर अब तक जितने भी 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' हुए हैं, उनमें जीते सभी पदकों को जोड़ दें तो भी यह संख्या 18 तक ही पहुंचती है. उन्होंने कहा, 'इतने दशकों में सिर्फ 18, जबकि इस बार हमारे खिलाड़ियों ने 26 पदक जीत लिए'.

प्रधानमंत्री ने इन खेलों के पदक विजेताओं में से कुछ के साथ बातचीत की और उन्‍हें सफलता पर बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी का फेवरेट खेल
इस संवाद के दौरान असम के एथलीट अमलान ने प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्हें कौन सा खेल सबसे अच्छा लगता है. इसके जवाब में मोदी ने कहा, 'खेल की दुनिया में भारत को बहुत खेलना चाहिए और इसलिए मैं इन चीजों को बहुत बढ़ावा दे रहा हूं. लेकिन हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो ये हमारी धरती से जुड़े हुए खेल हैं. इनमें तो हमें, कभी, पीछे नहीं रहना चाहिए'. उन्होंने कहा कि इनके अलावा तीरंदाजी और निशानेबाजी में देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • Hon'ble PM Shri @narendramodi ji interacted with medal winners of the World University Games in China in today's #MannKiBaat episode. These youth athletes are the rising stars of India and our pride.

    Assam lad Amlan Borgohain also shared his thoughts with Modi ji. Do watch. pic.twitter.com/LowNS9CUFR

    — Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि हमारे युवाओं में और यहां तक कि परिवारों में भी खेल के प्रति पहले जो भाव था, वह अब नहीं है. पहले तो बच्चा खेलने जाता था तो रोकते थे और अब बहुत बड़ा वक्त बदला है'.

प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सफलता युवाओं और परिवारों को प्रेरित कर रही है. उन्होंने कहा, 'हर खेल में जहां भी हमारे बच्चे जा रहे हैं, कुछ न कुछ देश के लिए करके आते हैं. और ये ख़बरें आज देश में प्रमुखता से दिखाई भी जाती हैं, बताई जाती हैं और स्कूल व कॉलेजों में भी चर्चा में रहती हैं.

तीरंदाजी में पदक जीतने वाली उत्‍तर प्रदेश की प्रगति से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है. इस पर प्रगति ने कहा कि वह स्वयं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश की पैदल चाल खिलाड़ी प्रियंका ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि पहले 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' जैसी स्पर्धाओं की देश में इतनी पूछ नहीं थी लेकिन अब इसे समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'हमने इतने पदक जीते हैं तो काफी अच्छा लग रहा है कि ओलंपिक की तरह, इसको भी इतना बढ़ावा मिल रहा है'.

इस संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने अपने संघर्ष की कहानियां बताईं और अनुभव भी प्रधानमंत्री से साझा किए.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन में संपन्न 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' के विजेता खिलाड़ियों की सफलता को रेखांकित हुए रविवार को कहा कि हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे धरती से जुड़े हुए खेलों में भारत को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए.

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 104वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलकूद को लेकर देश के युवाओं और परिवारों में पहले जो धारणा थी वह अब बदली है और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता उन्हें प्रेरित कर रही है.

  • कुछ ही दिनों पहले चीन में world University Games हुए थे। इन खेलों में इस बार भारत की Best Ever Performance रही है। हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 Gold Medal थे।

    आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने World University Games हुए हैं, उनमें जीते… pic.twitter.com/NgRtBgn8I7

    — BJP (@BJP4India) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' में इस साल देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 11 स्‍वर्ण सहित 26 पदक जीतकर इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है. मोदी ने कहा कि 1959 से लेकर अब तक जितने भी 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' हुए हैं, उनमें जीते सभी पदकों को जोड़ दें तो भी यह संख्या 18 तक ही पहुंचती है. उन्होंने कहा, 'इतने दशकों में सिर्फ 18, जबकि इस बार हमारे खिलाड़ियों ने 26 पदक जीत लिए'.

प्रधानमंत्री ने इन खेलों के पदक विजेताओं में से कुछ के साथ बातचीत की और उन्‍हें सफलता पर बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी का फेवरेट खेल
इस संवाद के दौरान असम के एथलीट अमलान ने प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्हें कौन सा खेल सबसे अच्छा लगता है. इसके जवाब में मोदी ने कहा, 'खेल की दुनिया में भारत को बहुत खेलना चाहिए और इसलिए मैं इन चीजों को बहुत बढ़ावा दे रहा हूं. लेकिन हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो ये हमारी धरती से जुड़े हुए खेल हैं. इनमें तो हमें, कभी, पीछे नहीं रहना चाहिए'. उन्होंने कहा कि इनके अलावा तीरंदाजी और निशानेबाजी में देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • Hon'ble PM Shri @narendramodi ji interacted with medal winners of the World University Games in China in today's #MannKiBaat episode. These youth athletes are the rising stars of India and our pride.

    Assam lad Amlan Borgohain also shared his thoughts with Modi ji. Do watch. pic.twitter.com/LowNS9CUFR

    — Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि हमारे युवाओं में और यहां तक कि परिवारों में भी खेल के प्रति पहले जो भाव था, वह अब नहीं है. पहले तो बच्चा खेलने जाता था तो रोकते थे और अब बहुत बड़ा वक्त बदला है'.

प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सफलता युवाओं और परिवारों को प्रेरित कर रही है. उन्होंने कहा, 'हर खेल में जहां भी हमारे बच्चे जा रहे हैं, कुछ न कुछ देश के लिए करके आते हैं. और ये ख़बरें आज देश में प्रमुखता से दिखाई भी जाती हैं, बताई जाती हैं और स्कूल व कॉलेजों में भी चर्चा में रहती हैं.

तीरंदाजी में पदक जीतने वाली उत्‍तर प्रदेश की प्रगति से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है. इस पर प्रगति ने कहा कि वह स्वयं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश की पैदल चाल खिलाड़ी प्रियंका ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि पहले 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स' जैसी स्पर्धाओं की देश में इतनी पूछ नहीं थी लेकिन अब इसे समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'हमने इतने पदक जीते हैं तो काफी अच्छा लग रहा है कि ओलंपिक की तरह, इसको भी इतना बढ़ावा मिल रहा है'.

इस संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने अपने संघर्ष की कहानियां बताईं और अनुभव भी प्रधानमंत्री से साझा किए.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.