नई दिल्ली : खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सोमवार को नकद राशि से सम्मानित किया.
दुबई में हुए इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीते. भारतीय खिलाड़ियों ने इसके साथ ही तोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के लिए 13 कोटे भी हासिल किए.
![विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं के साथ खेल मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5108212_thumb.jpg)
भाला फेंक (एफ 44) में ही रजत पदक जीतने वाले सुमित अंतिल को 14 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. ऊंची कूद के टी63 स्पर्धा में रजत जीतने वाले शरद कुमार को भी यही पुरस्कार राशि दी गई.
ये भी पढ़े- 30 वर्ष का ये फुटबॉलर आज भी पिता के साथ जाता है ट्रेनिंग पर, जानें वजह
पांच कांस्य पदक विजेताओं को आठ-आठ लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. इसमें विनय कुमार लाल (पुरुषों की 400 मीटर, टी44), योगेश कथुनिया (पुरुष चक्का फेंक, एफ56), मरियप्पन थंगावेलु (पुरुषों की ऊंची कूद, टी63), निषाद कुमार (पुरुषों की ऊंची कूद, टी47) और अजीत सिंह (पुरुषों की भाला एफ 46) शामिल हैं.
इस मौके पर रिजिजू ने कहा, 'मैं देश, मंत्रालय और सरकार की ओर से इस प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को सलाम करता हूं. हमने ये सुनिश्चित किया है कि आपको सही समय पर वित्तीय सहायता मिल सके.'
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप भविष्य में भी देश के लिए पदक जीतते रहेंगे. हम आपकी प्रशिक्षण सुविधा को सुधारने की कोशिश पर ध्यान दे रहे हैं और आपको हर संभव मदद करेंगे.'