नई दिल्ली : गीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक और इस साल रिकार्ड चौथा एशियाई चैम्पियनशिप पदक जीतने के बाद वो खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं.
विश्व चैम्पियनशिप में भी मेरे सामने होंगे
पिछले साल नयी दिल्ली में इंडिया ओपन के पहले चरण में उन्हें सेमीफाइनल में उलटफेर का सामना करना पड़ा था. थापा ने कहा, 'मैं पदक के रंग को बदलने के लिए बेताब हूं और मुझे लगता है कि हर मुक्केबाज यही चाहता है और अगर मैं घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा करूंगा तो इसकी खुशी और ज्यादा होगी.
इटली ओपन : नडाल ने सेमीफाइनल में सितसिपास को हराया, फाइनल में जोकोविच से होगी भिंड़त
वो विश्व चैम्पियनशिप से टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफिकेशन स्थान हासिल करने के लिए 63 किग्रा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, 'विश्व चैम्पियनशिप से पहले यहां अच्छे प्रदर्शन से मेरे मनोबल में बढ़ोतरी होगी. इंडिया ओपन में कुछ ऐसे भी मुक्केबाज होंगे जो विश्व चैम्पियनशिप में भी मेरे सामने होंगे इसलिये मैं उनका खेल देख सकता हूं.