ETV Bharat / sports

संधू और चौरसिया संयुक्त तीसरे स्थान पर, कपूर ने कोर्स रिकॉर्ड बनाया - एसएसपी चौरसिया समाचार

थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में अजीतेश संधू और एसएसपी चौरसिया तीसरे स्थान पर है, वहीं शिव कपूर संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे हैं .

थाईलैंड ओपन
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:25 PM IST

चाचोएंगसाओ (थाईलैंड): भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू और एसएसपी चौरसिया ने थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में चार अंडर 67 का समान कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

वे शीर्ष पर चल रहे थाईलैंड के पेशेवर पूम पटारोपोंग (65) और थाईलैंड के एमेच्योर नाटाफट हर्नाचोकचाईसकुल (70) से महज एक शाट पीछे हैं जो आठ अंडर 134 के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं.

शिव कपूर
शिव कपूर

लीडरबोर्ड पर संधू और चौरिसया हालांकि सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं लेकिन शानदार प्रदर्शन शिव कपूर ने दिखाया जिन्होंने पहले दौर में 74 के निराशाजनक कार्ड के बाद सत्र का सर्वश्रेष्ठ दौर खेला. उन्होंने आठ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह पांच अंडर 137 के कुल स्कोर से संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे हैं उनका 63 का कार्ड पार 71 पर नया कोर्स रिकॉर्ड है.

कट में प्रवेश करने वाले अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा, विराज मदप्पा, ज्योति रंधावा, खालिन जोशी और आदिल बेदी रहे. वहीं जीव मिल्खा सिंह, राशिद खान, हिम्मत राय, अभिजीत चढ्ढा और अमन राज कट से चूक गए

चाचोएंगसाओ (थाईलैंड): भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू और एसएसपी चौरसिया ने थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में चार अंडर 67 का समान कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

वे शीर्ष पर चल रहे थाईलैंड के पेशेवर पूम पटारोपोंग (65) और थाईलैंड के एमेच्योर नाटाफट हर्नाचोकचाईसकुल (70) से महज एक शाट पीछे हैं जो आठ अंडर 134 के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं.

शिव कपूर
शिव कपूर

लीडरबोर्ड पर संधू और चौरिसया हालांकि सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं लेकिन शानदार प्रदर्शन शिव कपूर ने दिखाया जिन्होंने पहले दौर में 74 के निराशाजनक कार्ड के बाद सत्र का सर्वश्रेष्ठ दौर खेला. उन्होंने आठ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह पांच अंडर 137 के कुल स्कोर से संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे हैं उनका 63 का कार्ड पार 71 पर नया कोर्स रिकॉर्ड है.

कट में प्रवेश करने वाले अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा, विराज मदप्पा, ज्योति रंधावा, खालिन जोशी और आदिल बेदी रहे. वहीं जीव मिल्खा सिंह, राशिद खान, हिम्मत राय, अभिजीत चढ्ढा और अमन राज कट से चूक गए

Intro:Body:

चाचोएंगसाओ (थाईलैंड): भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू और एसएसपी चौरसिया ने थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में चार अंडर 67 का समान कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.



वे शीर्ष पर चल रहे थाईलैंड के पेशेवर पूम पटारोपोंग (65) और थाईलैंड के एमेच्योर नाटाफट हर्नाचोकचाईसकुल (70) से महज एक शाट पीछे हैं जो आठ अंडर 134 के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं.



लीडरबोर्ड पर संधू और चौरिसया हालांकि सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं लेकिन शानदार प्रदर्शन शिव कपूर ने दिखाया जिन्होंने पहले दौर में 74 के निराशाजनक कार्ड के बाद सत्र का सर्वश्रेष्ठ दौर खेला. उन्होंने आठ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह पांच अंडर 137 के कुल स्कोर से संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे हैं उनका 63 का कार्ड पार 71 पर नया कोर्स रिकॉर्ड है.



कट में प्रवेश करने वाले अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा, विराज मदप्पा, ज्योति रंधावा, खालिन जोशी और आदिल बेदी रहे. वहीं जीव मिल्खा सिंह, राशिद खान, हिम्मत राय, अभिजीत चढ्ढा और अमन राज कट से चूक गए


Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.