ETV Bharat / sports

SAI ने मांगी राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की रिपोर्ट - Standard Operating Procedure

भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा हमने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से बात करके यह मामला उठाया है और उन्हें कहा है कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्ती से पालन किया जाना है.

भारतीय खेल प्राधिकरण
भारतीय खेल प्राधिकरण
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने नोएडा में जारी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की खबरों के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी है.

शनिवार को कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत नोएडा के इंडोर स्टेडियम में हुई. इस दौरान हालांकि कहा गया कि खेल मंत्रालय द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन किया गया.

साई ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "भारतीय खेल प्राधिकरण ने मीडिया रिपोटरें का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि 23 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोरोनो वायरस महामारी के बीच सामाजिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और अन्य प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन किया गया था."

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप: आरएसपीबी और एसएससीबी का दबदबा, पंकज और रविंदर ने जीता स्वर्ण पदक

साई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा, हमने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से बात करके यह मामला उठाया है और उन्हें कहा है कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्ती से पालन किया जाना है. हमने कथित उल्लंघन की महासंघ से भी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट सोमवार को सौंपी जानी है. महासंघ ने प्रोटोकॉल के अनुपालन का आश्वासन दिया है.

साई ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से यह भी अनुरोध किया है कि सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहें।

26 दिसंबर को, खेल मंत्रालय ने महामारी के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आठ-पेज का मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया था, जिसमें यह रेखांकित किया गया था कि इवेंट्स का 'संचालन' केंद्रीय मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कड़ाई से किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने नोएडा में जारी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की खबरों के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी है.

शनिवार को कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत नोएडा के इंडोर स्टेडियम में हुई. इस दौरान हालांकि कहा गया कि खेल मंत्रालय द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन किया गया.

साई ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "भारतीय खेल प्राधिकरण ने मीडिया रिपोटरें का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि 23 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोरोनो वायरस महामारी के बीच सामाजिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और अन्य प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन किया गया था."

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप: आरएसपीबी और एसएससीबी का दबदबा, पंकज और रविंदर ने जीता स्वर्ण पदक

साई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा, हमने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से बात करके यह मामला उठाया है और उन्हें कहा है कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्ती से पालन किया जाना है. हमने कथित उल्लंघन की महासंघ से भी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट सोमवार को सौंपी जानी है. महासंघ ने प्रोटोकॉल के अनुपालन का आश्वासन दिया है.

साई ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से यह भी अनुरोध किया है कि सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहें।

26 दिसंबर को, खेल मंत्रालय ने महामारी के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आठ-पेज का मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया था, जिसमें यह रेखांकित किया गया था कि इवेंट्स का 'संचालन' केंद्रीय मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कड़ाई से किया जाना चाहिए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.