ETV Bharat / sports

रामनाथन और भांबरी विंबलडन क्वालीफाईंग के पहले दौर से बाहर - पुरुष एकल

भांबरी को स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस से 5-7, 1-6 से जबकि रामकुमार को चेक गणराज्य के विट कोप्रिव से 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

tennis  Wimbledon  Yuki Bhambri  Ramkumar Ramanathan  out of first round of Wimbledon qualifying  रामकुमार रामनाथन  युकी भांबरी  विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप  पुरुष एकल  ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट
रामकुमार रामनाथन
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:23 PM IST

लंदन: भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग में पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए. इस तरह से भारतीय खिलाड़ियों का ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल के क्वालीफाईंग चरण में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा.

भांबरी को स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस से 5-7, 1-6 से जबकि रामकुमार को चेक गणराज्य के विट कोप्रिव से 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. भांबरी ने पहले सेट के शुरू में ब्रेक प्वाइंट लेकर अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 5-3 से आगे चल रहे थे.

यह भी पढ़ें: मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर एना मारिया से, इन्हें मानती हैं अपनी प्रेरणा

इतनी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भांबरी ने दो सेट प्वाइंट गंवाए और मिरालेस को वापसी का मौका दिया. मिरालेस ने दूसरे सेट में भी अपना यह प्रदर्शन जारी रखा. भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रामनाथन ने 19वीं वरीयता प्राप्त कोप्रिव से सीधे सेटों में हार गए. पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में वह 3-1 से आगे थे लेकिन इसके बाद वापसी करने में नाकाम रहे.

भांबरी और रामनाथन दोनों के बाहर होने के बाद अब भारत से केवल सानिया मिर्जा ही विंबलडन में खेलते हुए दिखेगी. उन्होंने महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी हेराडेका के साथ जोड़ी बनाई है. रोहन बोपन्ना ने इस प्रतियोगिता में नहीं खेलने का फैसला किया है.

लंदन: भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग में पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए. इस तरह से भारतीय खिलाड़ियों का ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल के क्वालीफाईंग चरण में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा.

भांबरी को स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस से 5-7, 1-6 से जबकि रामकुमार को चेक गणराज्य के विट कोप्रिव से 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. भांबरी ने पहले सेट के शुरू में ब्रेक प्वाइंट लेकर अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 5-3 से आगे चल रहे थे.

यह भी पढ़ें: मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर एना मारिया से, इन्हें मानती हैं अपनी प्रेरणा

इतनी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भांबरी ने दो सेट प्वाइंट गंवाए और मिरालेस को वापसी का मौका दिया. मिरालेस ने दूसरे सेट में भी अपना यह प्रदर्शन जारी रखा. भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रामनाथन ने 19वीं वरीयता प्राप्त कोप्रिव से सीधे सेटों में हार गए. पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में वह 3-1 से आगे थे लेकिन इसके बाद वापसी करने में नाकाम रहे.

भांबरी और रामनाथन दोनों के बाहर होने के बाद अब भारत से केवल सानिया मिर्जा ही विंबलडन में खेलते हुए दिखेगी. उन्होंने महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी हेराडेका के साथ जोड़ी बनाई है. रोहन बोपन्ना ने इस प्रतियोगिता में नहीं खेलने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.