जयपुर : राजस्थान सरकार ने राज्य में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि में तीन से चार गुना तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर दी जानी वाली 75 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 50 लाख से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 30 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी है.
इसी प्रकार एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि को 30 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर मिलने वाली राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है.
एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर युवा मामले एवं खेल विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.