ETV Bharat / sports

डब्ल्यूवाईसीसी : प्राग्ना, आर्यन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

मुम्बई : भारत के दो ग्रैंड मास्टरों के बीच की इस प्रतिस्पर्धा का सबको इंतजार था और आर. प्राग्ना ने इसमें खुद को श्रेष्ठ साबित किया.

R Praggnanandhaa
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:21 AM IST

काले मोहरों से खेलते हुए इनियान ने पिर्क डिफेंस चुना. प्राग्ना ने इसे हालांकि आसानी से तोड़ दिया और उन्हें शुरुआत में गलतियां करने पर मजबूर कर दिया. प्राग्ना ने इसके बाद हर एक मूव के साथ अपनी लीड को जारी रखा और वो 38वें मूव तक जाते-जाते विजेता बनकर उभरे.

शांत ने स्टोलेरू को 37 चाल के बाद हराया



इस अहम जीत के साथ प्राग्ना ने टॉप पर ईरान के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन घोलामी का साथ पा लिया है. आर्यन को भारत के आईएम मित्राभा गुहा के खिलाफ 38 मूव्स के बाद अंक बांटना पड़ा. टॉप सीड जीएम अर्मेनिया के सार्गस्यान शांत ने रोमानिया के जार्ज स्टोलेरू को हराते हुए खुद को खिताब की दौड़ में बनाए रखा है. शांत ने स्टोलेरू को 37 चाल के बाद हराया.

आस्ट्रिया के मार्क मोगूर्नोव के खिलाफ ड्रा खेला



इस बीच, गैर सीडेड भारत के आर. अभिनंदन का यू-14 कटेगरी में शानदार सफर जारी है. वो सात अंकों के साथ बढ़त ले चुके हैं. 55वीं सीड अभिनंदन ने अपने ही देश के एफएम एलआर श्रीहरि को क्लींस गैम्बिट गेम में 40 मूव्स के बाद हराया.

  • 🇮🇳 Abinandhan R continued his dream run in U14 Open by scoring yet another upset win, this time over compatriot 🇮🇳 FM L R Srihari. With 🇦🇿 IM Suleymanli Aydin drawing his game, 55th seed Abinandhan has shot into sole lead after 8 rounds of play! #WorldYouthChessChampionship pic.twitter.com/7eY1qygzIg

    — World Youth Chess Championship (@WorldChess2019) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अर्मेनिया के आयदिन एस. 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रिया के मार्क मोगूर्नोव के खिलाफ ड्रा खेला. इस कटेगरी में टाप सीड एस. मारालाकश्री एक और ड्रा के बाद दूसरे स्थान पर हैं.



यू-14 और यू-16 ओपन कटेगरी



यू-14 गर्ल्स कटेगरी में डब्ल्यूआईएम रक्षिता रवि के 6.5 अंक हैं और रूस की एकातेरिना नास्रोवा के खिलाफ बराबरी का मुकाबला खेलते हुए उन्होंने अपना स्थान बरकरार रखा है. इसी तरह यू-16 ओपन कटेगरी में अमेरिका के आईएम मोके हांस एन. भी अपनी लीड बरकरार रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने कोलम्बिया के मिग्वेल सोतो को हराया.

सीएम मोहन कुशाग्र भी ऊपर की ओर अग्रसर हुए हैं. उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में मोक्ष दोशी को हराया और छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. छठी सीड डब्ल्यूआईएम वंतिका अग्रवाल को रूस की पोलिना शुवालोवा के खिलाफ अंक बांटना पड़ा. वो इस ड्रा के बावजूद लीडरबोर्ड पर दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

काले मोहरों से खेलते हुए इनियान ने पिर्क डिफेंस चुना. प्राग्ना ने इसे हालांकि आसानी से तोड़ दिया और उन्हें शुरुआत में गलतियां करने पर मजबूर कर दिया. प्राग्ना ने इसके बाद हर एक मूव के साथ अपनी लीड को जारी रखा और वो 38वें मूव तक जाते-जाते विजेता बनकर उभरे.

शांत ने स्टोलेरू को 37 चाल के बाद हराया



इस अहम जीत के साथ प्राग्ना ने टॉप पर ईरान के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन घोलामी का साथ पा लिया है. आर्यन को भारत के आईएम मित्राभा गुहा के खिलाफ 38 मूव्स के बाद अंक बांटना पड़ा. टॉप सीड जीएम अर्मेनिया के सार्गस्यान शांत ने रोमानिया के जार्ज स्टोलेरू को हराते हुए खुद को खिताब की दौड़ में बनाए रखा है. शांत ने स्टोलेरू को 37 चाल के बाद हराया.

आस्ट्रिया के मार्क मोगूर्नोव के खिलाफ ड्रा खेला



इस बीच, गैर सीडेड भारत के आर. अभिनंदन का यू-14 कटेगरी में शानदार सफर जारी है. वो सात अंकों के साथ बढ़त ले चुके हैं. 55वीं सीड अभिनंदन ने अपने ही देश के एफएम एलआर श्रीहरि को क्लींस गैम्बिट गेम में 40 मूव्स के बाद हराया.

  • 🇮🇳 Abinandhan R continued his dream run in U14 Open by scoring yet another upset win, this time over compatriot 🇮🇳 FM L R Srihari. With 🇦🇿 IM Suleymanli Aydin drawing his game, 55th seed Abinandhan has shot into sole lead after 8 rounds of play! #WorldYouthChessChampionship pic.twitter.com/7eY1qygzIg

    — World Youth Chess Championship (@WorldChess2019) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अर्मेनिया के आयदिन एस. 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रिया के मार्क मोगूर्नोव के खिलाफ ड्रा खेला. इस कटेगरी में टाप सीड एस. मारालाकश्री एक और ड्रा के बाद दूसरे स्थान पर हैं.



यू-14 और यू-16 ओपन कटेगरी



यू-14 गर्ल्स कटेगरी में डब्ल्यूआईएम रक्षिता रवि के 6.5 अंक हैं और रूस की एकातेरिना नास्रोवा के खिलाफ बराबरी का मुकाबला खेलते हुए उन्होंने अपना स्थान बरकरार रखा है. इसी तरह यू-16 ओपन कटेगरी में अमेरिका के आईएम मोके हांस एन. भी अपनी लीड बरकरार रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने कोलम्बिया के मिग्वेल सोतो को हराया.

सीएम मोहन कुशाग्र भी ऊपर की ओर अग्रसर हुए हैं. उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में मोक्ष दोशी को हराया और छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. छठी सीड डब्ल्यूआईएम वंतिका अग्रवाल को रूस की पोलिना शुवालोवा के खिलाफ अंक बांटना पड़ा. वो इस ड्रा के बावजूद लीडरबोर्ड पर दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

Intro:Body:

मुम्बई : भारत के दो ग्रैंड मास्टरों के बीच की इस प्रतिस्पर्धा का सबको इंतजार था और प्राग्ना ने इसमें खुद को श्रेष्ठ साबित किया.





विजेता बनकर उभरे





काले मोहरों से खेलते हुए इनियान ने पिर्क डिफेंस चुना. प्राग्ना ने इसे हालांकि आसानी से तोड़ दिया और उन्हें शुरुआत में गलतियां करने पर मजबूर कर दिया. प्राग्ना ने इसके बाद हर एक मूव के साथ अपनी लीड को जारी रखा और वो 38वें मूव तक जाते-जाते विजेता बनकर उभरे.





शांत ने स्टोलेरू को 37 चाल के बाद हराया





इस अहम जीत के साथ प्राग्ना ने टॉप पर ईरान के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन घोलामी का साथ पा लिया है. आर्यन को भारत के आईएम मित्राभा गुहा के खिलाफ 38 मूव्स के बाद अंक बांटना पड़ा. टॉप सीड जीएम अर्मेनिया के सार्गस्यान शांत ने रोमानिया के जार्ज स्टोलेरू को हराते हुए खुद को खिताब की दौड़ में बनाए रखा है. शांत ने स्टोलेरू को 37 चाल के बाद हराया.





आस्ट्रिया के मार्क मोगूर्नोव के खिलाफ ड्रा खेला





इस बीच, गैर सीडेड भारत के आर. अभिनंदन का यू-14 कटेगरी में शानदार सफर जारी है. वो सात अंकों के साथ बढ़त ले चुके हैं. 55वीं सीड अभिनंदन ने अपने ही देश के एफएम एलआर श्रीहरि को क्लींस गैम्बिट गेम में 40 मूव्स के बाद हराया.



अर्मेनिया के आयदिन एस. 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रिया के मार्क मोगूर्नोव के खिलाफ ड्रा खेला. इस कटेगरी में टाप सीड एस. मारालाकश्री एक और ड्रा के बाद दूसरे स्थान पर हैं.





यू-14 और यू-16 ओपन कटेगरी





यू-14 गर्ल्स कटेगरी में डब्ल्यूआईएम रक्षिता रवि के 6.5 अंक हैं और रूस की एकातेरिना नास्रोवा के खिलाफ बराबरी का मुकाबला खेलते हुए उन्होंने अपना स्थान बरकरार रखा है. इसी तरह यू-16 ओपन कटेगरी में अमेरिका के आईएम मोके हांस एन. भी अपनी लीड बरकरार रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने कोलम्बिया के मिग्वेल सोतो को हराया.



सीएम मोहन कुशाग्र भी ऊपर की ओर अग्रसर हुए हैं. उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में मोक्ष दोशी को हराया और छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. छठी सीड डब्ल्यूआईएम वंतिका अग्रवाल को रूस की पोलिना शुवालोवा के खिलाफ अंक बांटना पड़ा. वो इस ड्रा के बावजूद लीडरबोर्ड पर दूसरे स्थान पर काबिज हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.