बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में पुनेरी पलटन और यु-मुंबा के बीच खेला गया मैच 33-33 से टाई रहा. मैच के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले और अंत में पलटन की टीम आगे चल रही थी लेकिन आखिरी के पांच मिनट में मुंबा ने वापसी करते हुए मैच को टाई करा दिया.
35वें मिनट तक पलटन 32-27 से आगे थी. यहां से मुंबा ने अपने डिफेंस को मजबूत कर पलटन को अंक नहीं लेने दिए और उसके रेडरों ने लगातार सफल रेड के जरिए अंक जुटा मैच का बराबरी पर खत्म किया.
इससे पहले, पहले हाफ में मुंबा की टीम आगे थी. उसने पहले हाफ का अंत 16-12 के स्कोर के साथ किया. पहले हाफ में मुंबा ने कभी भी पलटन को अपनी बराबरी तक भी नहीं आने दिया. शुरुआती पांच मिनट में ही मुंबा ने 5-2 की बढ़त ले ली थी. पलटन ने अंकों के अंतर को कम जरूर किया लेकिन बराबरी तक नहीं पहुंच सकी.
दूसरे हाफ में पलटन ने जरूर बेहतरीन खेल दिखाया 25वें मिनट तक स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया. मुंबा 25-21 से आगे निकली लेकिन पलटन ने फिर 28-25 की बढ़त ले ली.
दोनों टीमों आखिर तक इसी तरह की लड़ाई लड़ती रहीं लेकिन आखिर में मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
पलटन के लिए मनजीत ने 10 अंक जुटाए जबकि मुंबा के लिए 11 अंकों के साथ अभिषेक सिंह सर्वोच्च स्कोरर रहे.