ETV Bharat / sports

Pro Kabaddi League: प्रदीप नरवाल 1400 रेड प्वाइंट बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने - Anup Kumar

कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) प्रो कबड्डी लीग में अब तक 1400 रेड प्वाइंट पूरे कर लिए हैं. नरवाल यूपी योद्धा के लिए खेल रहे हैं और अब तक काफी सफल रहे हैं.

प्रदीप नरवाल
Pradeep Narwal
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League) 2022 सीजन नौ के 37 मुकाबले हो चुके हैं. प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा के रेडर प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) काफी सफल साबित हुए हैं और उन्होंने इस लीग में अब तक 1400 रेड प्वाइंट बनाए हैं. सीजन 9 में वो छह मैच में 40 प्वाइंट बना चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंक तालिका में यूपी योद्धा 7वें स्थान पर है. जब वो पटना पाइरेटस के लिए खेलते थे तो तीन बार पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी का खिताब जीता. नरवाल को यूपी योद्धा (UpYoddhas) ने सीजन 8 में एक करोड़ 65 लाख में खरीदा था और इस बार भी यूपी ने फिर 90 लाख में उन्हें खरीदा है.

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 3 में प्रदीप नरवाल ने बेस्ट रेडर का खिताब जीता था. तब वो पटना पाइरेट्स के लिए खेलते थे. अब तक खेले गए पिछले आठ सीजन में कई रेडर्स ने अपना जलवा दिखाया है, लेकिन बेहद कम ही ऐसे रहे हैं जो सीजन दर सीजन निरंतरता बनाए रखने में सफल हो पाए हैं. कुछ रेडर्स ने तो ऐसे दबदबा बनाया है कि एक से अधिक सीजन में बेस्ट रेडर बने हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक के सभी सीजनों में बेस्ट रेडर रहने वाले खिलाड़ियों पर.

अनूप कुमार
2014 में खेले गए पहले सीजन में दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार (Anup Kumar) का जलवा रहा था. अनूप ने 16 मैचों में 155 रेड प्वाइंट्स लिए थे. उनकी टीम फाइनल तक गई थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हुई थी.

काशीलिंग अड़के
दूसरे सीजन में रेडर्स का अधिक प्रभाव नहीं देखने को मिला था. काशीलिंग अड़के ने 14 मैचों में 114 रेड प्वाइंट्स लिए थे और सीजन के बेस्ट रेडर रहे थे.

प्रदीप नरवाल
तीसरे सीजन में प्रदीप नरवाल ने बेस्ट रेडर का अवार्ड हासिल किया था. पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए परदीप ने 16 मैचों में 116 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.

राहुल चौधरी
चौथे सीजन में राहुल चौधरी बेस्ट रेडर रहे थे. तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए राहुल ने 16 मैचों में सबसे अधिक 146 रेड प्वाइंट्स लिए थे.

प्रदीप नरवाल
पांचवें सीजन से लीग में रेड प्वाइंट्स की बारिश शुरू हो गई थी. प्रदीप ने पटना के लिए खेलते हुए 26 मैचों में 369 रेड प्वाइंट्स हासिल कर लिए थे. यह एक सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हैं.

इसे भी पढें- PKL 2022 : बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को बराबरी पर रोका, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को दी करारी शिकस्त

पवन सहरावत
छठे सीजन में पहली बार पवन सहरावत का कमाल दिखाई दिया. पवन ने 24 मैचों में सबसे अधिक 271 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. सातवें सीजन में पवन ने अपने प्रदर्शन को और भी सुधारा था. उन्होंने इस बार 24 मैचों में सबसे अधिक 346 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. आठवें सीजन में पवन ने 24 मैचों में 304 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे और लगातार तीन सीजन में बेस्ट रेडर बनने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League) 2022 सीजन नौ के 37 मुकाबले हो चुके हैं. प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा के रेडर प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) काफी सफल साबित हुए हैं और उन्होंने इस लीग में अब तक 1400 रेड प्वाइंट बनाए हैं. सीजन 9 में वो छह मैच में 40 प्वाइंट बना चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंक तालिका में यूपी योद्धा 7वें स्थान पर है. जब वो पटना पाइरेटस के लिए खेलते थे तो तीन बार पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी का खिताब जीता. नरवाल को यूपी योद्धा (UpYoddhas) ने सीजन 8 में एक करोड़ 65 लाख में खरीदा था और इस बार भी यूपी ने फिर 90 लाख में उन्हें खरीदा है.

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 3 में प्रदीप नरवाल ने बेस्ट रेडर का खिताब जीता था. तब वो पटना पाइरेट्स के लिए खेलते थे. अब तक खेले गए पिछले आठ सीजन में कई रेडर्स ने अपना जलवा दिखाया है, लेकिन बेहद कम ही ऐसे रहे हैं जो सीजन दर सीजन निरंतरता बनाए रखने में सफल हो पाए हैं. कुछ रेडर्स ने तो ऐसे दबदबा बनाया है कि एक से अधिक सीजन में बेस्ट रेडर बने हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक के सभी सीजनों में बेस्ट रेडर रहने वाले खिलाड़ियों पर.

अनूप कुमार
2014 में खेले गए पहले सीजन में दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार (Anup Kumar) का जलवा रहा था. अनूप ने 16 मैचों में 155 रेड प्वाइंट्स लिए थे. उनकी टीम फाइनल तक गई थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हुई थी.

काशीलिंग अड़के
दूसरे सीजन में रेडर्स का अधिक प्रभाव नहीं देखने को मिला था. काशीलिंग अड़के ने 14 मैचों में 114 रेड प्वाइंट्स लिए थे और सीजन के बेस्ट रेडर रहे थे.

प्रदीप नरवाल
तीसरे सीजन में प्रदीप नरवाल ने बेस्ट रेडर का अवार्ड हासिल किया था. पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए परदीप ने 16 मैचों में 116 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.

राहुल चौधरी
चौथे सीजन में राहुल चौधरी बेस्ट रेडर रहे थे. तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए राहुल ने 16 मैचों में सबसे अधिक 146 रेड प्वाइंट्स लिए थे.

प्रदीप नरवाल
पांचवें सीजन से लीग में रेड प्वाइंट्स की बारिश शुरू हो गई थी. प्रदीप ने पटना के लिए खेलते हुए 26 मैचों में 369 रेड प्वाइंट्स हासिल कर लिए थे. यह एक सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हैं.

इसे भी पढें- PKL 2022 : बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को बराबरी पर रोका, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को दी करारी शिकस्त

पवन सहरावत
छठे सीजन में पहली बार पवन सहरावत का कमाल दिखाई दिया. पवन ने 24 मैचों में सबसे अधिक 271 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. सातवें सीजन में पवन ने अपने प्रदर्शन को और भी सुधारा था. उन्होंने इस बार 24 मैचों में सबसे अधिक 346 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. आठवें सीजन में पवन ने 24 मैचों में 304 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे और लगातार तीन सीजन में बेस्ट रेडर बनने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

Last Updated : Oct 24, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.