ETV Bharat / sports

राष्ट्रपति ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं तूलिका, गुरदीप और घोषाल को बधाई दी - राष्ट्रमंडल खेल 2022

कांस्य पदक के मैच में घोषाल ने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जेम्स विल्सट्रोप को 3-0 से हराया. जीत के बाद सौरव भावुक हो गए और रोने लगे.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  President congratulates Commonwealth Games medalists  President Droupadi Murmu  राष्ट्रपति ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी  राष्ट्रमंडल खेल 2022  India in Commonwealth Games 2022
Commonwealth Games 2022
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जुडोका तुलिका मान, भारोत्तोलक गुरदीप सिंह और स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को गुरुवार को बधाई दी. तीनों खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकार भारत को गौरवान्वित किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों में जुझारू मुकाबले और रजत पदक जीतने के लिए तूलिका मान को बधाई. आपने छोटी उम्र में सफलता हासिल करने के लिए उल्लेखनीय जज्बा और जुनून दिखाया. आप और मजबूत बनो और भविष्य में अधिक उपलब्धियां हासिल करो.

  • Congratulations to @tulika_maan for putting up a spirited fight and winning a silver medal in #judo at #CommonwealthGames. You have shown remarkable courage and passion. May you go from strength to strength and achieve more accomplishments in future events. 💐

    — Droupadi Murmu  (@draupadimurmum) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तूलिका ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह महिलाओं के 78 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हार गई. जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष कारनमा पड़ा. मुर्मू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में अपने बेहतरीन प्रयास से भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतने के लिए गुरदीप सिंह को बधाई. आपने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का गौरव बढ़ाया है. आप भविष्य में सफलता की नई ऊंचाइयां छूते रहें. किसान के बेटे गुरदीप ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में कुल 390 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता. यह भारत का हैवीवेट वर्ग में पहला पदक है.

  • Congratulations to Gurdeep Singh for an excellent effort and winning the bronze medal in #weightlifting at #CommonwealthGames. You have done India proud with your podium finish and spirited lifting. May you continue to scale new heights of success in the times to come. 💐

    — Droupadi Murmu  (@draupadimurmum) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश के पुरुष एकल में कांस्य पदक जीतने पर सौरव घोषाल को बधाई. भारत को आप पर गर्व है कि आपने स्क्वाश के पुरुष एकल में देश को पहला पदक दिलाया. कांस्य पदक के मैच में घोषाल ने इंग्लैंड के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जेम्स विल्सट्रोप को 3-0 से हराया. पहला गेम सौरव ने 11-6 से अपने नाम किया और दूसरा गेम भी 11-1 से जीत लिया. वहीं, तीसरे गेम में सौरव ने विल्सट्रोप को 11-4 से हरा दिया. जीत के बाद सौरव भावुक हो गए और रोने लगे.

  • Congratulations to Sourav Ghosal for winning the bronze medal in #Squash men's singles at #CommonwealthGames. India is proud of you for you have broken a new ground by winning for India its first medal in men's singles squash. 💐

    — Droupadi Murmu  (@draupadimurmum) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 15वां मेडल

यह भी पढ़ें: CWG 2022: जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जुडोका तुलिका मान, भारोत्तोलक गुरदीप सिंह और स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को गुरुवार को बधाई दी. तीनों खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकार भारत को गौरवान्वित किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों में जुझारू मुकाबले और रजत पदक जीतने के लिए तूलिका मान को बधाई. आपने छोटी उम्र में सफलता हासिल करने के लिए उल्लेखनीय जज्बा और जुनून दिखाया. आप और मजबूत बनो और भविष्य में अधिक उपलब्धियां हासिल करो.

  • Congratulations to @tulika_maan for putting up a spirited fight and winning a silver medal in #judo at #CommonwealthGames. You have shown remarkable courage and passion. May you go from strength to strength and achieve more accomplishments in future events. 💐

    — Droupadi Murmu  (@draupadimurmum) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तूलिका ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह महिलाओं के 78 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हार गई. जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष कारनमा पड़ा. मुर्मू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में अपने बेहतरीन प्रयास से भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतने के लिए गुरदीप सिंह को बधाई. आपने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का गौरव बढ़ाया है. आप भविष्य में सफलता की नई ऊंचाइयां छूते रहें. किसान के बेटे गुरदीप ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में कुल 390 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता. यह भारत का हैवीवेट वर्ग में पहला पदक है.

  • Congratulations to Gurdeep Singh for an excellent effort and winning the bronze medal in #weightlifting at #CommonwealthGames. You have done India proud with your podium finish and spirited lifting. May you continue to scale new heights of success in the times to come. 💐

    — Droupadi Murmu  (@draupadimurmum) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश के पुरुष एकल में कांस्य पदक जीतने पर सौरव घोषाल को बधाई. भारत को आप पर गर्व है कि आपने स्क्वाश के पुरुष एकल में देश को पहला पदक दिलाया. कांस्य पदक के मैच में घोषाल ने इंग्लैंड के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जेम्स विल्सट्रोप को 3-0 से हराया. पहला गेम सौरव ने 11-6 से अपने नाम किया और दूसरा गेम भी 11-1 से जीत लिया. वहीं, तीसरे गेम में सौरव ने विल्सट्रोप को 11-4 से हरा दिया. जीत के बाद सौरव भावुक हो गए और रोने लगे.

  • Congratulations to Sourav Ghosal for winning the bronze medal in #Squash men's singles at #CommonwealthGames. India is proud of you for you have broken a new ground by winning for India its first medal in men's singles squash. 💐

    — Droupadi Murmu  (@draupadimurmum) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 15वां मेडल

यह भी पढ़ें: CWG 2022: जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जीता सिल्वर मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.