पंचकुला: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम हरियाणा स्टीलर्स ने 20 जुलाई से शुरू हो रही लीग के सातवें सीजन के लिए विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे धर्मराज चेरालथन को टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. हरियाणा स्टीलर्स ने भारत के पूर्व कप्तान राकेश कुमार को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की भी घोषणा की.
टीम ने इस सीजन के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम को अपना आधिकारिक सेंटर नियुक्त किया है, जिसमें कुल 11 मैच खेले जाएंगे. हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस सीजन में अपना पहला मैच 22 जुलाई को पुनेरी पल्टन के साथ हैदराबाद में खेलेगी.
कोच राकेश ने कहा, 'टीम में युवा और अनुभव खिलाड़ियों का मिश्रण है और धर्मराज इस सीजन के लिए अनुभवी लीडर की भूमिका निभाएंगे. पिछले महीने हमने एक प्री-सीजन कैम्प का आयोजन भी किया और टीम प्रो-कबड्डी लीग ट्रॉफी जीतने के लिए जोर-शोर के साथ तैयारी में जुटी है.'