ETV Bharat / sports

Taipei Open: पारुपल्ली और तनीषा हारे, टूर्नामेंट में भारतीय अभियान खत्म - ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

तीसरे वरीय पारुपल्ली कश्यप और तनीषा क्रास्टो के शुक्रवार को क्रमश: एकल और युगल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में करीबी हार से ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय अभियान खत्म हो गया. कश्यप का सुपर 200 टूर्नामेंट में शानदार सफर मलेशिया के सूंग जू वेन से 55 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21 21-12 17-21 की हार से समाप्त हो गया.

Badminton  Indian badminton player  Sports news  Taipei Open 2022  badminton  पारूपल्ली कश्यप  तनीषा क्रास्टो  ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट  ताइपे ओपन 2022
Badminton Indian badminton player Sports news Taipei Open 2022 badminton पारूपल्ली कश्यप तनीषा क्रास्टो ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ताइपे ओपन 2022
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:15 PM IST

ताइपे: भारतीय शटलर और टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में मिली हार के बाद शुक्रवार को ताइपे ओपन से बाहर हो गए. तनीषा क्रास्टो को डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके चलते टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया. कश्यप का इस सुपर 200 टूर्नामेंट में शानदार सफर मलेशिया के सूंग जू वेन से 55 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-12, 17-21 की हार से खत्म हुआ.

बता दें, तनीषा के लिए भी दिन निराशाजनक रहा जिन्हें मिक्स्ड और महिला डबल्स स्पर्धा, दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा. तनीषा और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 32 मिनट तक चले मिक्स्ड डबल्स के मैच में मलेशिया की हू पांग रोन और तोह एई वेई से 19-21, 12-21 से शिकस्त मिली.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: अजब प्रेम की गजब कहानी में ये एथलीट कपल्स हुए एक दूजे के, देखें तस्वीरें...

दुबई में जन्मी 19 साल की तनीषा ने फिर अपनी महिला युगल जोड़ीदार श्रुति मिश्रा के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ी चुनौती दी. लेकिन वे निग सिज याऊ और सांग हियू यान की छठी वरीय जोड़ी को हरा नहीं सकीं. उन्हें एक घंटे तक चले मुकाबले मुकाबले में 16-21, 22-20, 18-21 से हार मिली.

यह भी पढ़ें: एक युवा फुटबॉलर के रूप में मुझे नेक्स्ट जेनरेशन कप जैसा मौका नहीं मिला : छेत्री

कश्यप ने सूंग जू के खिलाफ पहला गेम 12-21 से हारा. इसके बाद उन्होंने वापसी की और 21-12 से दूसरा गेम जीतकर मुकाबला तीसरे गेम तक ले गए. पारुपल्ली ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंत में मलेशियाई खिलाड़ी ने 4 अंक के अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

ताइपे: भारतीय शटलर और टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में मिली हार के बाद शुक्रवार को ताइपे ओपन से बाहर हो गए. तनीषा क्रास्टो को डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके चलते टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया. कश्यप का इस सुपर 200 टूर्नामेंट में शानदार सफर मलेशिया के सूंग जू वेन से 55 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-12, 17-21 की हार से खत्म हुआ.

बता दें, तनीषा के लिए भी दिन निराशाजनक रहा जिन्हें मिक्स्ड और महिला डबल्स स्पर्धा, दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा. तनीषा और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 32 मिनट तक चले मिक्स्ड डबल्स के मैच में मलेशिया की हू पांग रोन और तोह एई वेई से 19-21, 12-21 से शिकस्त मिली.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: अजब प्रेम की गजब कहानी में ये एथलीट कपल्स हुए एक दूजे के, देखें तस्वीरें...

दुबई में जन्मी 19 साल की तनीषा ने फिर अपनी महिला युगल जोड़ीदार श्रुति मिश्रा के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ी चुनौती दी. लेकिन वे निग सिज याऊ और सांग हियू यान की छठी वरीय जोड़ी को हरा नहीं सकीं. उन्हें एक घंटे तक चले मुकाबले मुकाबले में 16-21, 22-20, 18-21 से हार मिली.

यह भी पढ़ें: एक युवा फुटबॉलर के रूप में मुझे नेक्स्ट जेनरेशन कप जैसा मौका नहीं मिला : छेत्री

कश्यप ने सूंग जू के खिलाफ पहला गेम 12-21 से हारा. इसके बाद उन्होंने वापसी की और 21-12 से दूसरा गेम जीतकर मुकाबला तीसरे गेम तक ले गए. पारुपल्ली ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंत में मलेशियाई खिलाड़ी ने 4 अंक के अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.