नई दिल्ली : ओलंपियन अवतार सिंह ने नेशनल सेकेक्शन ट्रायल्स के आयोजन को लोकर नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 और इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (आईजेएफ) नियमों का पालन नहीं करने के लिए भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) की आलोचना की है.
जेएफआई के महासचिव मन मोहन जायसवाल को संबोधित पत्र में, 2016 के रियो ओलंपिक में ले चुके अवतार सिंह ने कहा है कि प्रतियोगियों को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 9 और 10 फरवरी को आयोजित एशिया ओसेनिया चैम्पियनशिप जैसे ओलंपिक क्वालीफायर जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के लिए आयोजित होने वाले ट्रायल की तैयारी के लिए सिर्फ पांच दिन दिए गए थे.
अवतार ने पंजाब से अपने ईमेल में लिखा, "महामारी के समय में यात्रा की योजना बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण है. मैं राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के बारे में एक आपत्ति उठाना चाहूंगा क्योंकि मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने के लिए पांच दिन बहुत कम है. एथलीटों को वजन कराने से पहले शरीर के वजन में कटौती करनी पड़ती है."
सिंह ने खेल संहिता 2011 के दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया है जिसमें कहा गया है कि सभी एनएसएफ को एक महीने पहले ट्रायल्स प्रतियोगिता की तारीखों की घोषणा करनी चाहिए.
सिंह ने कहा, "लेकिन एशिया ओसेनिया और अन्य ओलंपिक क्वालीफाईंग राउंड की तारीखों को ट्रायल्स से एक सप्ताह पहले घोषित किया गया था."
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : अक्षर पटेल हुए फिट, खेल सकते है दूसरा टेस्ट
जेएफआई के महासचिव मन मोहन जायसवाल ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जायसवाल ने आईएएनएस को बताया, मैं इस मुद्दे पर जवाब नहीं दे सकता. मैंने उनके ईमेल को जेएफआई के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा को भेज दिया है.