कोलकाता: मुक्केबाज शक्ति मजूमदार जो 1952 में हुए हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में शामिल रहे थे, उनका शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.
फ्लाइवेट मुक्केबाज शक्ति को वियतनाम के गुएन वान कुआ से वॉकओवर मिला था लेकिन वह दक्षिण कोरिया के हान सू आन के हाथों हार गए थे.
शक्ति ने फ्लाइवेट वर्ग में दो राष्ट्रीय खिताब जीते थे.
IOC अध्यक्ष बाक ओलंपिक से पहले जापान दौरे पर जाएंगे
बंगाल एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष असित बनर्जी ने कहा, "बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि शक्ति मजूमदार का आज कोलकाता के बालीगंज में निधन हो गया."
(इनपुट: आईएएनएस)