कुआलालंपुर: कोरोना वायरस के कारण जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट अगले सप्ताह नहीं हो पाएगा जबकि पोलिश ओपन को स्थगित कर दिया गया है. ये दोनों ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता थी.
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार तीन से आठ मार्च के बीच होने वाले जर्मन ओपन को स्थगित या रद्द कर दिया जाएगा.
पोलिश ओपन के लिए नई तिथियां मांगी जा रही हैं जिसका आयोजन पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 26 से 29 मार्च के बीच होना था. लेकिन अब ये प्रतियोगिताएं टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग अवधि में नहीं आ पाएंगी.
बयान में कहा गया है, 'बीडब्ल्यूएफ कोरोना वायरस के आधिकारिक अपडेट पर लगातार निगरानी रख रहा है और अभी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर या बीडब्ल्यूएफ से मान्यता प्राप्त अन्य टूर्नामेंट में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है.'
इसके साथ ही कोरोना वायरस के डर से इस बीमारी के केंद्र चीन सहित छह देशों ने यहां अगले महीने होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया है, जबकि पाकिस्तान के निशानेबाजों ने खुद ही इस विश्वकप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
आईएसएसएफ विश्व कप का आयोजन यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 26 मार्च तक किया जाना है.
इस महीने के शुरू में भारत सरकार ने चीन के पहलवानों को इस बीमारी के कारण एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया था. वुहान से शुरू हुई इस बीमारी से पूरी दुनिया में 80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गये हैं जबकि 2600 से ज्यादा की मौत हो गयी है.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण दक्षिण कोरिया के बुसान में होने वाली विश्व टीम टेबल चैंपियनशिप-2020 को स्थगित करने का फैसला किया है. 22 से 29 मार्च को होने वाली ये चैंपियनशिप अब 21 से 28 जून के बीच हो सकती है.
इससे पहले, जापान में टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने वॉलेंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
इसी वायरस के कारण 2020 में चीन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया. भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने कोरोना वायरस के कारण बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था.