नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने 18 से 29 मार्च तक डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू होने जा रही इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन के सफल आयोजन की उम्मीद जताई है.
कोविड-19 महामारी के बाद किसी बड़े निशानेबाजी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 57 सदस्यीय भारतीय दल 53 देशों के 294 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है.
विश्व कप के आधिकारिक शुरूआत से पहले सिंह ने मीडिया से कहा, "पूरे ओलंपिक खेल जगत की नजरें हम पर होंगी और इसलिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी हैं. शुक्र है कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण ने सबसे कम समय में शानदार कोशिश की है और NRAI को पूरा समर्थन दिया है, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. हम उनके समर्थन के लिए ऋणी हैं और हम आशा करते हैं कि ये अन्य देशों के लिए एक मानदंड स्थापित करेगा. टीम इंडिया का ये एकजुट प्रयास एक सफल विश्व कप का आयोजन करेगा."
यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे
ISSF विश्व कप नई दिल्ली, 2021 का पहला क्वालीफाइंग राउंड शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जिसका पहला फाइनल शनिवार को होगा.