ETV Bharat / sports

Controversy: नोवाक जोकोविच का फ्रेंच ओपन में भी खेलना संदिग्ध, जानिए वजह

नोवाक जोकोविच भले ही स्वदेश रवाना हो गए, लेकिन अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. फ्रांसीसी संसद के एक सदस्य के मुताबिक, एक नए कानून से उन लोगों को खेल स्थलों, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आने की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.

Australian open  Australian Open Tennis Tournament  Novak Djokovic  Tennis  Corona Vaccination  French Open  नोवाक जोकोविच  फ्रेंच ओपन  बेलग्रेड  टेनिस खिलाड़ी
Novak Djokovic Controversy
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:29 PM IST

दुबई: कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निकाले गए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार की सुबह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना हो गए.

कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाने के कारण वह आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए नहीं उतर पाए और फ्रांस में नया नियम लागू होने के बाद उनका मई-जून में होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलना भी मुश्किल हो जाएगा.

अमीरात के विमान से वह साढे तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे. इसके बाद उन्हें सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की उड़ान लेते देखा गया. दुबई में यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच को ऑस्‍ट्रेलिया से बाहर निकाला, जानिए अब कहां पहुंचे

बता दें, नौ बार के आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा आस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया. क्योंकि कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे. उन्होंने पहली बार वीजा रद्द होने के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीती, लेकिन दूसरी बार हार गए. आस्ट्रेलियाई ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश मिला है, जिन्होंने कोरोना वायरस के दोनों टीके लगवाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

वह भले ही आस्ट्रेलिया से स्वदेश रवाना हो गए, लेकिन जोकोविच के अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं. फ्रांसीसी संसद के एक सदस्य ने कहा, एक नए कानून से उन लोगों को खेल स्थलों, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आने की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया है. साथ ही जो भी टूर्नामेंट में खेलना चाहता है, उस पर यह नियम लागू होगा.

दुबई: कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निकाले गए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार की सुबह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना हो गए.

कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाने के कारण वह आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए नहीं उतर पाए और फ्रांस में नया नियम लागू होने के बाद उनका मई-जून में होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलना भी मुश्किल हो जाएगा.

अमीरात के विमान से वह साढे तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे. इसके बाद उन्हें सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की उड़ान लेते देखा गया. दुबई में यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच को ऑस्‍ट्रेलिया से बाहर निकाला, जानिए अब कहां पहुंचे

बता दें, नौ बार के आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा आस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया. क्योंकि कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे. उन्होंने पहली बार वीजा रद्द होने के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीती, लेकिन दूसरी बार हार गए. आस्ट्रेलियाई ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश मिला है, जिन्होंने कोरोना वायरस के दोनों टीके लगवाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

वह भले ही आस्ट्रेलिया से स्वदेश रवाना हो गए, लेकिन जोकोविच के अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं. फ्रांसीसी संसद के एक सदस्य ने कहा, एक नए कानून से उन लोगों को खेल स्थलों, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आने की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया है. साथ ही जो भी टूर्नामेंट में खेलना चाहता है, उस पर यह नियम लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.