नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एथलीटों के लिए खेल गतिविधियां पांच अक्टूबर से देश के सभी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हो जाएगी.
साई ने एक बयान में कहा कि अगले चरण के रूप में उन एथलीटों और पैरा एथलीटों पर ध्यान दिया जाएगा जो अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करेंगे और जो 2022 एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों तथा 2024 पेरिस ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं.
![टोक्यो ओलंपिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2a1601229959554-87_2709email_1601229971_957.jpg)
संस्था ने साथ ही कहा कि जिन खेलों के लिए फिर से ट्रेनिंग शुरू होगी उनमें पैरा-एथलेटिक्स, पैरा-पावरलिफ्टिंग, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, साइक्लिंग, हॉकी, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तलवारबाजी हैं.
बयान में आगे कहा गया है कि रिजनल सेंटरों में खेल गतिविधियों का आयोजन आवासीय सुविधाओं के साथ किया जा रहा है ताकि एथलीटों को कोविड-19 के खतरों से बचाया जा सके.
![2022 राष्ट्रमंडल खेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4a1601229959553-69_2709email_1601229971_262.jpg)
साथ ही उसने रिजनल सेंटरों को निर्देश दिया है कि वे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षुओं के बीच वायरस के संक्रमण के किसी भी तरह के खतरे को समाप्त करने के लिए बायो-बबल (जोनिंग) बनाए रखें.