नई दिल्ली: राष्ट्रीय अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण महाराष्ट्र के शिरडी में शुक्रवार से शुरू होगा. तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में पुरुषों के फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जाएंगे.
चैंपियनशिप के पहले संस्करण का आयोजन राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें हाल में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था.
दहिया इस बार इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. चैंपियनशिप में 28 राज्यों के करीब 500 पुरुष और 300 महिला पहलवान 10 भार वर्गो में पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे.
दहिया की गैर मौजूदगी में झारखंड के नवीन फ्री स्टाइल वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने पिछली बार इसमें स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
इसके अलावा ग्रीको रोमन में हरियाणा के साजन (77 किग्रा) और दिल्ली के संजीत (82 किग्रा) इसमें अपना खिताब बचाने उतरेंगे. हरियाणा ने पिछली बार सभी चार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे.
राष्ट्रीय अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप के बाद इस साल हंगरी के बुडापेस्ट में 28 अक्टूबर से तीन नवंबर तक विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होनी है.
राष्ट्रीय अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवानों को सीधे विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा.