नई दिल्ली: भारतीय तैराक साजन प्रकाश (Sajan Prakash) ने राष्ट्रीय खेल 2022 (National Games 2022) में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. साजन प्रकाश ने 200 मीटर की बटरफ्लाई स्विमिंग प्रतियोगिता में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है. केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले ओलंपियन साजन प्रकाश ने फाइनल में 1:59.56 का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता. साजन ने पिछले राष्ट्रीय खेलों में अपना ही बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साजन प्रकाश ने इस स्वर्ण पदक के साथ नेशनल गेम्स 2022 में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता का भी गोल्ड जीता था. इस बीच, कर्नाटक की हशिका रामचंद्र ने दीवार टच करने के लिए 2 मिनट 19.12 सेकेंड का समय निकालकर नेशनल गेम्स में तीसरा रिकॉर्ड बनाया जबकि चौथा गोल्ड उन्होंने रिले टीम के साथ जीता.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल: राम बाबू ने पुरुषों की 35 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
यह दिनों में हशिका ने 4 गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं ह्रतिका श्रीराम ने 10 मीटर प्लेटफार्म इवेंट में गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक लगाई है. ह्रतिका अपने बेस्ट फार्म में नहीं हैं इसके बावजूद उन्होंने 3 दिनों में दूसरा गोल्ड मेडल जीता. नेशनल गेम्स के चार एडिशन में यह उनका 10वां मेडल है.